कांग्रेस विधायक ने सदन मे अपनी ही सरकार को किया कटघरे मे खडा

liyaquat Ali
2 Min Read

Jaipur news (चेतन ठठेरा) । प्रदेश मे जब से कांग्रेस सत्ता में आई है तब से लेकर अभी तक कांग्रेस मे अंतर कर्लह चल रहा है और रह अंतर कर्लह खुलकर जनता के सामने आ रहा है यह सर्व विदित है । अब कांग्रेस के एक विधायक ने विधानसभा सत्र के दौरान आज सदन मे भष्ट्राचार के मुद्दे को लेकर अपनी ही सरकार को कटघरे मे खडा कर दिया ।

कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने एक बार फिर मंगलवार को भ्रष्टाचार को लेकर अपनी ही सरकार को घेरा। सिंह ने कहा कि कांग्रेस का जीरो करप्शन का सपना मौजूदा व्यवस्था में पूरा होता प्रतीत नहीं दिख रहा।

ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल करप्शन सर्वे 2019 की रिपोर्ट में भी राजस्थान करप्शन के मामले में देश में अव्वल नंबर पर है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में राजस्थान में 2 हजार 67 लोगों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया, जिसमें राजनेता और सरकारी कर्मचारी अधिकारी भी शामिल हैं। लेकिन मात्र 986 मामलों में ही चालान पेश किया गया, जबकि 1 हजार 81 मामले अभी भी विचाराधीन हैं जिसमें कुछ लोग फरार भी हैं।

भ्रष्ट अधिकारी जेल से छूटकर प्रमोशन भी पाते है


भरत सिंह ने कहा कि राजस्थान में भ्रष्ट अधिकारी जेल चले जाते हैं और छूटकर आने के बाद बड़ी शान से नौकरी भी करते हैं। उनका प्रमोशन भी होता है। ऐसे में व्यवस्था में बदलाव बहुत जरूरी है।

सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में आईएएस अधिकारी से लेकर सरपंच तक लपेटे में आ चुके हैं और लगभग हर विभाग इसमें शामिल है। जोशी से इस मामले में सदन में एक दिन गंभीरता से चर्चा कराए जाने की मांग भी की और यह भी कहा की व्यवस्था में बदलाव होने पर भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सकेगा।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.