कांग्रेस विधायक जाट की चिठ्ठी को नही मानी प्रशासन ने, मजदूर परेशान

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News । राजस्थान के किसान नेता तथा जिले की माडंल विधानसभा से कांग्रेस के तेज तर्रार विधायक माने जाने वाले रामलाल जाट की चिट्ठी को आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिला प्रशासन ने नकार दिया और अब सिफारिश कराने वाले उन्ही की विधानसभा क्षेत्र के यह लोग विधारक जाट को कोस रहे है ।

WhatsApp Image 2020 05 11 at 18.04.04

कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लाॅकडाउन के कारण देशभर के लोग अलग-अलग राज्यो मे फंसे है । इसी के तहत भीलवाड़ा के माडंल और बागोर के कुछ लोग आंध्रप्रदेश के चित्तूरू जिले मे गन्ना की चखरियां का धंधा करने गए थे लेकिन लाॅकडाउन के कारण वह फंस गए ।

WhatsApp Image 2020 05 11 at 18.03.26 1

माडंल के कैलाश जाट ने फोन पर दैनिक रिर्पोटर डाॅट काम को बातचीत मे यह जानकारी देते हुए बताया की लाॅकडाउन लगने पर उन्होने वहा से निकलने के लिए माडंल के विधायक रामलाल जाट से बातचीत की और सब बताया उन्होने उनके सभी के नाम और आधार नबंर लिए तथा वहा से उनके लेटरपेड पर चित्तूर कलेक्टर के नाम चिट्ठी लिखी की हमको निकलने दिया जाए ।

हम सभी वह चिठ्ठी लेकर निकले लेकिन हमे कुनरूल छिले के चांगमेरी गांव के सीमा पर ही रोका हमने जब वहा विधायक जाट की चिठ्ठी बताई तो भी वह नही माने और हमे रोक दिया तथा एक स्कूल मे ठहरा दिया 30 अप्रैल से ही हम सभी रहा फंसे है ।

जाट ने बताया की इसके बाद फिर हमने विधायक जाट से बात की तो वह एक दो बार कहा की जल्दी हो रहा है लेकिन उसके बाद हमारा फोन नही उठाया फिर एक दिन बात हुई तो उन्होने कुनरूल के कलेक्टर को चिट्ठी लिखी लेकिन उनकी सिफारिश चिट्ठी को नकार दिया । जाट ने बताया हम सभी यहां बहुत परेशान है खाने को कभी मिलता कभी नही मिलता

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम