कांग्रेस 36, भाजपा 24, कांग्रेस के अली अहमद बने सभापति

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk news – टोंक नगर परिषद चुनाव में भाजपा की लक्ष्मी जैन को पटखनी देते हुए नवनिर्वाचित वार्ड नं 7 के कांग्रेस पार्षद अली अहमद उर्फ बाबा सभापति बनने में कामयाब रहे। कांग्रेस की और से अली अहमद को सभापति पद की शपथ दिलाई गई। सभापति के मतदान में कांग्रेस को 36वोट मिले। वहीं भाजपा को 24 मिले ।

मतगणना के बाद कांग्रेस में खुशी की लहर दौड़ गई। आतिशबाज़ी के बाद नवनिर्वाचित सभापत्ति का जुलूस निकाला गया। वही दूसरी और भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में हार के बाद निराशा छा गई। कांग्रेसी सऊद सईदी की अगुवाई में बाड़ाबंदी में जमा किए निर्वाचित पार्षदों को एक साथ लेकर मतदान करने पहुँचे।

सबसे पहले मतदान स्थल नगर परिषद के अग्निशमन केंद्र 11.15 बजे कांग्रेस के सऊद सईदी के साथ 4 पार्षद पहुँचे।सुनील बंसल, इरशाद बेग, शाहिद सईद, राहुल सैनी। इसके बाद मतगणना स्थल 11.30 पर भाजपा के 23 पार्षद सहित दो निर्दलीय सोना देवी व बादल साहू पहुचे।कुल 25 भाजपा के पार्षद पहुचे।लक्ष्मी जैन पहुची 25 पार्षदों के साथ मतदान करने मतगणना करने भाजपा की 25 पार्षदों के साथ लक्ष्मी जैन 23 भाजपा के पार्षद सहित 2 निर्दलीय पार्षदों के साथ पहुची।

कांग्रेस के साथ 4 पार्षद सऊद सईदी के साथ पहुचे है। अब देखना होगा कि कौन किस के समर्थन में वोट करता है। हालांकि अभी कांग्रेस के कई पार्षद मतदान स्थल नही पहुचे है।

मौजूद भारी भीड़ को तीतर बितर करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। भीड़ को देखते हुए मतदान से पूर्व ही पुलिस ने बेरिकेट्स लगा दिए थे। गौरतलब है कि 19 नवम्बर को 60 वार्डों के लिए हुई मतगणना में कांग्रेस को 27, भाजपा को 23 व 10 निर्दलीय पार्षदों ने बाजी मारी थी।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.