बारिश का कहर कच्चा मकान गिरा 

तेज़ बरसात के बाद रविवार तड़के करीब पाँच बजे अचानक कच्ची  छत भर भारकर ढह गई ।  पूरा मलबा सोय हुए परिवार एवं कमरे मे रखे समान पर आ गिरा

dainik reporters
खाना खाकर सोया था परिवार , मच गई चीख – पुकार
दुनी (हरी शंकर माली) 
राजस्थान मे मानसून पूरी तरह महरबान दिख रहा है । जिले के कई इलाको मे झमाझम बारिश का दौर चल रहा है ।  वही दूनी तहसील के देवड़ावास ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 11 मे शनिवार देर रात हुई बरसात के बाद गरीब परिवार के रामजी लाल पुत्र दुर्गा लाल ढोली का कच्चा मकान रविवार तड़के भर भराकर ढह गया।  मकान मे एक साथ सोय परिवार की मुखिया कैलाशी देवी पुत्र रामजी लाल , पुत्रवधू विज्या, पोत्री राधिका , तमन्ना , लक्षिता एवं कैलाशी का छोटा पुत्र लक्ष्मण ईस्वरीय कृपा से बाल बाल बचे।
रामजी लाल ने बताया की रोज की तरह ही शनिवार को वह एवं उसका परिवार खाना खाकर सोया था, रात को हुई तेज़ बरसात के बाद रविवार तड़के करीब पाँच बजे अचानक कच्ची  छत भर भारकर ढह गई ।  पूरा मलबा सोय हुए परिवार एवं कमरे मे रखे समान पर आ गिरा ।  जैसे ही शौर व धमाका हुआ पड़ोसियो ने भागकर उन्हे संभाला ।  सभी सदस्य बाल बाल बच गय ।
परंतु मकान मे रखा सारा समान क्षतिग्रस्त हो गया।
पंचायत प्रशासन एवं प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद दोपहर तक कोई भी अधिकारी मोका मुआयना के लिए नहीं पहुंचा।
परिजनो ने आरोप लगाया की प्रधानमंत्री आवासीय योजना मे उनका परिवार चयनित हुआ था , परंतु पात्र होने के बावजूद पंचायत प्रशासन द्वारा उन्हे लाभ नहीं दिया गया ।
जिसके चलते परिवार एक टूटे व कच्चे मकान मे अपने दिन जैसे तैसे गुजार रहा था , हादसे के बाद गरीब परिवार अब बैघर हो गया ।  मुखिया कैलाशी देवी एक विधवा महिला है ।