कड़कनाथ मुर्गीपालन हेतु पोल्ट्री शेड निर्माण का भूमि पूजन

Firoz Usmani
1 Min Read

Baran News – बांरा जिला कलक्टर इन्द्र सिंह राव (Baran District Collector Indra Singh Rao) ने जिले में कड़कनाथ मुर्गीपालन(Kadkanath Poultry) के नवाचार को सहरिया समुदाय से जोड़ते हुए किशनगंज के ग्राम ढ़िकोनियां में गुरूवार को कड़कनाथ मुर्गीपालन हेतु पोल्ट्री शेड के निर्माण का भूमि पूजन किया।

उल्लेखनीय है कि कड़कनाथ मुर्गीपालन हेतु ऋण लेने वाले सहरिया मुर्गीपालकों को ये पोल्ट्री शेड तैयार करवा कर प्रदान किए जाएंगे जिससे उनको आजीविका का साधन उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी चंदन दूबे, कोषाधिकारी धीरज कुमार सोनी, सहायक निदेशक पशुपालन हरिबल्लभ मीणा, ग्रामवासी आदि मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।