जयपुर – यातायात सुचारू रूप से चलाने पर पुलिस कमिश्नर ने थपथपाई हैडकास्टेंबल की पीठ

Firoz Usmani
1 Min Read
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने की हेड कांस्टेबल देवीसहाय अपनी गाड़ी में बराबर बिठाकर लेकर अपने ऑफिस

Jaipur News – जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव (Jaipur Police Commissioner Anand Srivastava) ने गणपति प्लाजा पर तैनात हैं यातायात हेड कांस्टेबल देवीसहाय (Jaipur Traffic Head Constable Devi Sahay) के कार्य की प्रशंसा की है। यंहा यातायात व्यवस्था को सूचारू रूप से चलाने को लेकर सराहा गया है। काफी समय से हेड कांस्टेंबल देवीसहाय गणपति प्लाजा पर तैनात है, वहा की यातायात व्यवस्था देखते है। वो अपने कार्य को पूरी मुस्तैदी से अंजाम देते आ रहे है।

भीड़भाड़ वाले इस क्षैत्र में यातायात का संचालन अच्छी तरह से चला रहे है। कई बार पुलिस कमिशनर ने वहां जाकर उनकी ड्यूटी प्वाईटं को चैक किया। जिसमें वो पूरी मुस्तैदी से अपने कर्तव्य को बखूबी अंजाम देते दिखे।  जिसके चलते पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने उनकी पीठ थपथपाते हुए उनके कार्य की प्रशंसा की।

देवीसहाय को अपनी गाड़ी में बिठाकर अपने कार्यालय लाए। जहंा उन्होंने देवीसहाय को चाय नाश्ता कराया। वापस अपनी गाड़ी में ड्यूटी प्वाईटं पर छूड़वाया। उन्होंने कहा कि ये गर्व की बात है, इनके कार्य से अन्य पुलिसकर्मियों को भी अच्छा सदेंश मिलेगा।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।