जयपुर में पहला आईपीएल मैच का हो सकेगा फैसला

liyaquat Ali
2 Min Read

Jaipur News : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र- 2020 का कार्यक्रम घोषित कर दिया। कार्यक्रम के तहत राजस्थान रॉयल्स के जयपुर के कोटे के पहले दो मुकाबले गुवाहाटी में होंगे। इसमें 5 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और 9 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स के मैच है। हालांकि इन दोनों मुकाबलों को जयपुर में करवाने के लिए हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। यदि कोर्ट का फैसला जयपुर के पक्ष में आता है, तो 5 और 9 अप्रैल को होने वाले मैच भी गुलाबी नगरी में ही होंगे। अगर ये दोनों मुकाबले गुवाहाटी में यथावत रहते हैं, तो जयपुर में पहला मैच 21 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।

अन्य मैचों में 25 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु,29 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब,4 मई को चैन्नई सुपर किंग्स और 11 मई को मुुंबई इंडियंस से राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले होंगे। गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स ने गुवाहाटी को इस बार अपना नया वेन्यू बनाया है और इस बाबत बीसीसीआई ने भी अपनी सहमति दे दी है। पर राजस्थान रणजी टीम के एक खिलाड़ी की आपत्ति के बाद यह मामला कोर्ट में चला गया। इसके बाद इन मैचों की मेजबानी पर असमंजस बना हुआ है।

यह रहेगा राजस्थान रॉयल्स के मैचों का शेड्ïयूल

5 अप्रैल दिल्ली कैपिटल्स गुवाहाटी/जयपुर
9 अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स गुवाहाटी/जयपुर
21 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद जयपुर
25 अप्रैल रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लुरू जयपुर
29 अप्रैल किंग्स इलेवन पंजाब जयपुर
4 मई चैन्नई सुपर किंग्स जयपुर
11मई मुंबई इंडियंस जयपुर

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.