जयपुर में आबादी क्षेत्र में आया पैंथर

liyaquat Ali
3 Min Read

Jaipur News – जयपुर के आबादी क्षेत्र तख्तेशाही रोड पर गुरुवार को पैंथर घुस आया। पैंथर का मूवमेंट सीसीटीवी कैमरे में दिखाई देने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम सर्च अभियान में जुट गई लेकिन देर रात तक पैंथर का कोई सुराग नहीं लगा।

गणेश मंदिर के पास तख्तेशाही रोड पर दोपहर करीब 4.32 बजे डंगायच मैरिज गार्डन के सीसीटीवी कैमरे में पैंथर नजर आया। पैंथर का मूवमेंट देख स्थानीय लोग एकदम सकपका गए और एकत्र हो गए। वहीं एक मकान के सीसीटीवी में छत से दूसरे मकान की छत पर कूदते हुए पैंथर का मूवमेंट देखा गया। थोड़ी ही देर में पूरे क्षेत्र में पैंथर आया पैंथर आया….. का हल्ला मच गया। लोगों में दहशत फैल गई। मकानों में  लोग बच्चों को लेकर अंदर दुबक गए। पैंथर की सूचना पर डीएफओसुदर्शन शर्मा सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा लोगों से जानकारी जुटाई। डीएफओ का कहना है कि वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर पैंथर को ढूढ़ रही है। सर्च अभियान जारी है, मिलने के बाद ही रेस्क्यू किया जा सकेगा।
पैंथर के दिखाई नहीं देने पर ड्रोन की मदद ली,लेकिन कहीं पर भी नजर नहीं आया। ड्रोन को पॉश कॉलोनी के मकानों के ऊपर से गुजरते देख स्थानीय वाशिन्दों की चिंता और बढ़ गई। इसके साथ ही पुलिस बल के साथ वन विभाग की टीम पैंथर को मकानों और खाली स्थान पर ढंूढ़ती नजर आई।
सीसीटीवी में नजर आने के बाद पैंथर कहां छिप गया, इसको लेकर कौतूहल का विषय बना हुआ है। वाट्सएप पर उसकी फोटो वायरल हुई। लोग मोबाइल में पैंथर की फोटो दिखाते नजर आए। लेकिन देर रात तक कोई मूवमेंट नहीं दिखा। प्रशासन के सर्च ऑपरेशन को देख वहां से गुजरने वालों के लिए भी कौतूहल का विषय हो गया। लोग अपने वाहनों को रोक- रोक कर पूछते नजर आए कि पैंथर कहा हैं? कहां से आया है।
आखिर पैंथर आया कब इस बात की भी चर्चा आम है। वन विभाग का मानना है कि पैंथर मूवमेंट करता-करता रात के अंधेरे में तख्तेशाही रोड पर पहुंच गया और छिप गया। छत पर छलांग लगाते समय सीसीटीवी में कैद हो गया।
पैंथर का पॉश कॉलोनी में आने का पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार स्मृति वन और जेएलएन मार्ग पर दिखाई दे चुका है। पिछले दिनों स्मृति वन में मूवमेंट दिखाई देने से आमजन की एंट्री पर रोक लगा दी थी। एक बार घाट की गूणी आगरा रोड पर भी नजर आया था। इसके अलावा बजाज नगर के महावीर नगर में भी पैंथर आ चुका है। पैंथर का लगातार आबादी क्षेत्र में मूवमेंट लोगों के लिए परेशानी बन रहा है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.