ज्योतिष शास्त्र, वास्तु शास्त्र दस दिवसीय निशुल्क परामर्श शिविर एवं सतरहवा अखिल भारतीय ज्योतिष महा सम्मेलन

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk News- कुमारी मनु  (Kumari Manu) की पच्चीसवी पुण्य तिथि पर चिर स्मृति में, अखिल भारतीय ज्योतिष संस्था संघ पंजीयन  न ई दिल्ली एवं अखिल भारतीय ज्योतिष विज्ञान एवं वैदिक खगोलशास्त्र संस्था जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में मनु ज्योतिष एवं वास्तु शोध संस्थान टोंक द्वारा  ज्योतिष शास्त्र। वास्तु शास्त्र  दस दिवसीय निशुल्क परामर्श शिविर का दिनांक 13 दिसंबर से 22 दिसंबर 2019तक प्रातः 11बजे  से सायं 3बजे तक एवं व्याख्यान माला का 3 बजे से 4बजे तक सायं कार्यालय सुभाष बाजार टोक में आयोजन किया जाएगा।

मनु ज्योतिष एवं वास्तु शोध संस्थान टोक (Manu Astrology and Vastu Research Institute Tok) के निर्देशक बाबूलाल शास्त्री ने बताया कि कुमारी मनु की पच्चीसवी पुण्य तिथि पर दस दिवसीय निशुल्क परामर्श शिविर में फलित ज्योतिष, ग्रह पिडा निवारण,काल सर्प योग, मांगलिक दोष, वास्तु शास्त्र अनुसार, कार्य व्यवसाय।निवास दोष निवारण।  पितर दोष देव दोष, कन्याओं के विवाह में बांधा, गुप्त रोग हाय बन्धन, नज़र दोष आदि के निराकरण एवं समाधान की जानकारी दी जायेगी। शास्त्री ने बताया कि 21 दिसंबर 2019 शनिवार को विश्व शांति महायज्ञ एवं 22 दिसंबर को सतरहवा अखिल भारतीय ज्योतिष महा सम्मेलन एवं दीक्षांत समारोह का आयोजन जानकी बाई गेस्ट हाउस टोक में किया जायेगा।

 

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।