
Big breaking
भरतपुर (राजेन्द्र जती ) । राजस्थान के मालपुरा उपखंड के साँस गाँव बस मैं करंट आने से २ दर्जन औए करीब ९ से १० जानो ने अपनी जान गवाई थी .लेकिन विधुत विभाग कि नाकमी से आज भरतपुर के भुसावर थाने के गांव मजाजपुर के पास रात बारह बजे श्रमिकों से भरी बस में करंट दौड़ा इससे 28 जने गम्भीर रूप से झुलसे करंट से झुलसे श्रमिकों को कराया भुसावर महवा के सरकारी अस्पताल में भर्ती पांच जनो को भुसावर से आर बी एम अस्पताल को किया रैफर । आधा दर्जन लोग भरतपुर आर बी एम हॉस्पिटल में हुए भर्ती । उपचार जारी। बस में करंट लगने की सूचना पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन के अधिकारी । करंट से झुलसे सभी मजदूर एक ईंट भट्टा से बापिस अपने गांव यूपी के पीलीभीत को जा रहे थे । हाई टेंशन लाईन के नीचे से गुजर रही लाईन के तारों से छूने से हुआ हादसा । बस में 100 से अधिक श्रमिक बताये है सवार। जिला कलेक्टर संदेश नायक ने भुसावर के अस्पताल में मरीजों का हाल-चाल हालचाल जाना, सभी की स्थिति खतरे से बाहर।