जोधपुर – सोलर प्लांट पर हमला,जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी

Firoz Usmani
3 Min Read

Jodhpur News / Dainik reporter –  फलोदी क्षेत्र के डडु गांव में स्थित निर्माणाधीन सोलर प्लांट  (Solar plant) पर मंगलवार रात को हथियारबंद बदमाशों ने हमला (attack)कर दिया। गोलियां बरसाते हुए प्लांट में घुसे बदमाशों को देख वहां तैनात करीब बीस पुलिसकर्मी जान बचाकर भाग गए। इसके बाद बदमाशों ने प्लांट में तोडफ़ोड़ करते हुए वहां खड़े करीब एक दर्जन वाहनों को फूंक दिया। साथ ही वहां रखी मशीनों में भी आग लगा दी। बताया गया है कि इस प्लांट की जमीन को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है और यहां कई बार हमले तथा तोडफ़ोड़ की घटना हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार डडु गांव में एस्सेल सूर्य ऊर्जा कंपनी ऑफ राजस्थान लिमिटेड (Essel Sun Energy Company of Rajasthan Limited) का सोलर प्लांट है। इन दिनों सोलर प्लांट पर चारदीवारी का निर्माण हो रहा है। इस प्लांट को लेकर विवाद चल रहा है। क्षेत्र के कुछ बदमाश पूर्व में भी हमला कर चुके है। ऐसे में कंपनी ने भुगतान कर पुलिस से सुरक्षा ले रखी है। मंगलवार रात को वहां बीस पुलिस के जवान तैनात थे। रात करीब दो बजे कई वाहनों में सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने  प्लांट पर हमला बोल दिया।

इस दौरान फायरिंग भी हुई और प्लांट पर खड़े करीब एक दर्जन वाहनों में आग लगा दी। यहां निर्माणाधीन चारदीवारी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे यहां लाखों का नुकसान हुआ है। सूचना पर एएसपी लक्ष्मीनारायण शर्मा, डीएसपी पारस सोनी और सीआई राजीव भादू पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पंहुचे लेकिन तब तक सारे बदमाश फरार हो चुके थे। बदमाशों की तलाश में जिलेभर में नाकाबंदी करवाई गई लेकिन हाथ नहीं लगे।

पुलिस का मानना है कि इस हमले में तस्कर और गैंगस्टर मांगीलाल विश्नोई का हाथ हो सकता है। इस बारे में तस्दीक की जा रही है। इससे पहले भी सोलर प्लांट पर हमला हो चुका है। मांगीलाल इन दिनों अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है। बताया गया है कि उसने अपने मित्र पुलिस वाले से दोस्ती निभाने के लिए सुनियोजित हमले को अंजाम दिया।

वह पहले पुलिस हिरासत से फरार हो गया था। फरार होने के बाद वह कई जगह होते हुए कोटा पहुंचा था,जहां पुलिस में कार्यरत प्रभुराम विश्नोई ने उसे अपने क्वार्टर में ठहराया था। प्रभुराम  डडु गांव का ही रहने वाला है। वहीं महिपाल भादू इस सोलर प्लांट का संचालक है। उसका बेटा अभिषेक फलोदी प्रधान है। महिपाल भादू और प्रभुराम के बीच विवाद चल रहा है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।