युवक को बैंक से आया मैसेज़ देखकर उड़े होश ,जानें वजह

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jodhpur News। जोधपुर शहर के मंडोर स्थित नृसिंह विहार में रहने वाले एक व्यक्ति को बैंक से रुपये निकलने के मैसेज नहीं मिले। अब जब बैंक पहुंचा तो पता लगा कि खाते से 78 हजार रुपये निकाले गए है। संदेह है कि उसने एक बार अपने एटीएम कार्ड को पावटा में काम लिया था। जहां वे वह क्लोन हो सकता है। पुलिस ने धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज करते हुए तफ्तीश आरंभ की है।

मंडोर थानाधिकारी सुरेशचंद्र सोनी ने बताया कि मूलत: हरियाणा के अंबाला हाल नृसिंह विहार निवासी रणवीरसिंह पुत्र राजपाल सिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह एक ठेेकेदार के साथ मजदूरी करता है। उसके पास एसबीआई का एटीएम कार्ड है। 17 नवंबर 20 के बाद उसने अपने बैंक खाता चेक नहीं किया। अब दो दिन पहले जब वह पैसे निकालने गया तो पता लगा कि उसके बैंक खाते से 78 हजार रुपये निकले है।

जबकि उसके पास ना तो कोई कॉल आया और ना ही किसी को उसने बैंक संबंधी जानकारी दी थी। रिपोर्ट के अनुसार 17 नवंबर के आस पास वह पावटा स्थित एक एटीएम पर गया था और वहां पर अपने एटीएम को यूज लिया था। पुलिस अब इसमें संदेह मान रही है कि कार्ड क्लोन हो सकता है। उसके दो बैंक खातों से यह रकम पार हुई है। सबसे बड़ी बात है कि खाते से रकम निकलती रही, मगर बैंक प्रबंधन की तरफ से किसी प्रकार की जानकारी उसके मोबाइल पर मैसेज के जरिए नहीं दी गई। अन्यथा वह सजग हो सकता था। फिलहाल मंडोर पुलिस ने धोखाधड़ी एवं आईटी एक् में केस दर्ज किया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम