मौसम : तापमान गिरा, फिर भी बरस रहे अंगारे

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jodhpur News। तापमान स्थिर होने के बाद भी जोधपुर शहर में उमस व गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही। दोपहर में तो मानो जैसे आसमां से अंगारे बरस रहे है। सूरज की तपिश और गर्म हवाओं के कारण बुधवार को भी आमजन बेहाल नजर आ रहा है।

शहर में यहां चल रही गर्म हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। हालांकि यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास स्थिर है लेकिन गर्म हवाओं, सूरज की तेज किरणों और उमस की मार से हर कोई बेहाल है। पिछले कई दिनों से यहां उमस भरी गर्मी का प्रकोप चरम पर है।

इस कारण लोग पसीने से तरबतर होते दिख रहे है। जोधपुर का अधिकतम पारा बुधवार को भले ही 40 डिग्री से नीचे रहा लेकिन उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। आज शहर का अधिकतम पारा 38 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान भी इससे सिर्फ 10 डिग्री कम 28 डिग्री पहुंच गया है।

यानी गर्मी से ना तो दिन में राहत मिल रही है और ना ही रात को। इधर बारिश के भी आसार नहीं नजर आ रहे हैं। भयंकर तपिश के कारण दोपहर में तो शहर की सडक़ों पर भी आवाजाही काफी कम दिख रही है।

उमस भरी गर्मी होने के कारण घरों में कूलर भी निष्प्रभावी रहे। इनके कारण चिपचिपाहट होने से भी लोग परेशान रहे। अब लोगों को जल्द से जल्द बारिश होने की उम्मीद है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम