विश्व विद्यालय प्रशासन ने लेटलतीफी पर जताई चिंता

liyaquat Ali
1 Min Read
फाइल फ़ोटो

Jodhpur news। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने विभिन्न विभागों और संकायों में कर्मचारियों की लेटलतीफी पर चिंता जताई है।

 
विश्वविद्यालय कुलसचिव ने एक आदेश जारी कर समस्त विभागाध्यक्ष, अधिष्ठाता और नियंत्रण अधिकारियों को अपने अधीन कर्मचारियों को समय पर आने और जाने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन के अनुसार अगर कुलपति के आकस्मिक निरीक्षण में किसी भी कार्यालय या विभाग में कर्मचारी अनुपस्थित पाया जाता है तो संबंधित कर्मचारी और नियंत्रण अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
 
विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के अलावा पुराना परिसर, नया परिसर, एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज और कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में कई शैक्षणिक और अशैक्षणिक कर्मचारी कार्यरत है। विश्वविद्यालय के कई विभागों और संकायों में कुछ कर्मचारी देरी से आने के साथ जल्दी चले जाते हैं जिसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन पिछले कई समय से निगाह रखे हुए था। गौरतलब है कि जोधपुर के संभागीय आयुक्त समित शर्मा की ओर से हाल ही में सभी विभागों के कर्मचारियों को समय पर पाबंदी के लिए टीमें गठित करने के बाद शहर के कई अन्य कार्यालय भी हरकत में आ गए हैं।
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.