उत्कर्ष रामस्नेही गुरुकुल का सामान्य परिचय ,प्रवेश की सम्पूर्ण जानकारी ,

Reporters Dainik Reporters
9 Min Read

Utkarsh Ramsnehi Gurukul : जोधपुर शहर से 40 किलोमीटर दूर जोधपुर जिले के तिंवरी नामक गाँव में यह गुरुकुल स्थित है। 15 बीघा क्षेत्र में फैला यह गुरुकुल मारवाड़ के महान रामस्नेही संत परमहंस स्वामी रामप्रसाद जी महाराज की छत्रछाया में पुष्पित-पल्लवित है।प्रकृति के सुरम्य वातावरण में स्थित इस गुरूकुल में विद्यार्थियों व गुरूजनों के ठहरने के लिए अलग-अलग आवास,लाईब्रेरी,डिजिटल क्लासरूम , भोजनशाला,मंदिर , गौशाला, खेत,तरणताल व खेल का मैदान सब कुछ है ।

🔺 उत्कर्ष रामस्नेही गुरूकुल का उद्देश्य Utkarsh Ramsnehi Gurukul :

पूर्णत: सनातन संस्कृति पर आधारित इस गुरुकुल का उद्देश्य राजस्थान के ऐसे मेधावी व प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को नि:शुल्क आवासीय व शैक्षणिक सुविधाएँ देकर सिविल सेवक बनाना है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं अथवा संसाधनों के अभाव में अपने सपने साकार कर पाने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं।इस गुरूकुल में विद्यार्थियों का बौद्धिक विकास के साथ आध्यात्मिक व नैतिक विकास पर भी बल दिया जायेगा।

🔺 गुरूकुल की दिनचर्या – गुरूकुल में विद्यार्थियों को डिजिटल क्लासरूम में ऑनलाइन शिक्षा दी जायेगी तथा समय-समय पर विशेषज्ञ भी उपलब्ध रहेंगे।खेल,योग,प्राणायाम व सूर्य नमस्कार दिनचर्या का विशेष होंगे।

🔺गुरूकुल में प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता –
इसके लिए वही उम्मीदवार पात्र होंगे जो निम्नलिखित शर्तें पूरी करते हों :

1. वह पुरुष अभ्यर्थी हो।

2. वह अविवाहित हो।

3. वह राजस्थान का मूल निवासी हो।

4. वह स्नातक कर चुका हो।

5. उसके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम हो।

6. उसके माता एवं पिता में से कोई भी सरकारी सेवा में न हो।

7. उसने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएँ प्रतियोगी परीक्षा – 2021 (आर.ए.एस-2021) के लिए आवेदन किया हो।

8. उसे सनातन संस्कृति के अनुसार जीवन-यापन करने में कोई आपत्ति न हो।

🔺गुरूकुल के प्रमुख नियम : गुरूकुल का उद्देश्य सनातन संस्कृति के अनुसार विद्यार्थियों को संस्कार देते हुए अत्याधुनिक तकनीकों के माध्यम से शिक्षा देना है।स्वामी रामप्रसाद जी महाराज व उत्कर्ष के निदेशक निर्मल गहलोत जी के मार्गदर्शन व सान्निध्य में यह गुरूकुल पूरे भारतवर्ष में सबसे अनूठा होगा व आने वाले दिनों में शिक्षा का तीर्थ स्थल होगा।

गुरूकुल में कड़ा अनुशासन होगा व गुरूकुल में रहने के लिए कई नियम होंगे, कुछ प्रमुख नियम निम्नलिखित है (कृपया आवेदन करने से पहले इन्हें अच्छे से पढ़ लेवें )

1. गुरूकुल के विद्यार्थियों के मोबाइल का प्रयोग वर्जित होगा।

2. एक वर्ष तक कोई परीक्षा या आपात स्थिति के अलावा किसी प्रकार की छुट्टी नहीं मिलेगी।

3. स्नातक पूर्ण हो चुकी हो व इस वर्ष किसी विश्वविद्यालय में नियमित विद्यार्थी के रूप में अध्ययनरत नहीं हो।(स्वयंपाठी विद्यार्थी हो सकता है।

4. गुरूकुल के सभी नियमों का अक्षरशः पालन करना होगा वरना किसी भी समय प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा।

🔺गुरूकुल में चयन की सम्पूर्ण प्रक्रिया –

गुरूकुल में प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले 50 विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा जिसकी प्रक्रिया निम्न प्रकार से रहेगी।Utkarsh Ramsnehi Gurukul

1. पात्रता की सभी शर्तें पूरी करने वाले गुरूकुल में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को सबसे पहले एक ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से अपनी सम्पूर्ण जानकारी व डॉक्यूमेंट्स की पीडीएफ हमें भेजनी है।

ऑनलाइन आवेदन करने हेतु लिंक :

https://bit.ly/utkarsh_ramsnehi_gurukul

2. अभ्यर्थी 13 अगस्त से 22 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।अंतिम दिन का इंतज़ार किये बना पात्र इच्छुक अभ्यर्थी को जल्दी से जल्दी ऑनलाइन आवेदन कर देना चाहिए।ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक 22 अगस्त को रात्रि 12 बजे के बाद निष्क्रिय हो जायेगा।Utkarsh Ramsnehi Gurukul

3. ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होने के पश्चात हमारी टीम पात्र अभ्यर्थियों का चयन करेगी व उनमें से दसवीं,बारहवीं व स्नातक के प्रतिशत अंकों के आधार पर 1000 विद्यार्थियों का अगले चरण की परीक्षा (लिखित परीक्षा) के लिए चयन करेगी।

4. उन 1000 विद्यार्थियों की राजस्थान के सभी ज़िला मुख्यालयों पर रविवार, 29 अगस्त को प्रात: 9 से 12 बजे तक लिखित परीक्षा ली जायेगी।लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम इसी पीडीएफ में दिया हुआ है।लिखित परीक्षा का परिणाम 5 सितंबर को जारी किया जायेगा।Utkarsh Ramsnehi Gurukul

5. लिखित परीक्षा में सर्वोच्च 100 स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को 9 सितंबर को साक्षात्कार व ऑरिजनल दस्तावेजों की जॉंच के लिए जोधपुर बुलाया जायेगा।इस हेतु प्रति अभ्यर्थी 1000 रूपये का भत्ता उत्कर्ष की ओर से दिया जायेगा।

6. साक्षात्कार व दस्तावेज़ों की जॉंच के पश्चात गुरूकुल के लिए चयनित 50 विद्यार्थियों की सूची जारी की जायेगी इसके साथ ही 10 अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूची भी जारी की जायेगी।

7. अंतिम रूप से चयनित 50 विद्यार्थियों के साथ 13 सितम्बर 2021 को गुरूकुल में स्वागत कार्यक्रम के साथ प्रथम सत्र प्रारंभ हो जायेगा।Utkarsh Ramsnehi Gurukul

🔺लिखित परीक्षा की सम्पूर्ण रूपरेखा :

राजस्थान के सभी ज़िला मुख्यालयों पर रविवार, 29 अगस्त को प्रात: 9 से 12 बजे तक लिखित परीक्षा ली जायेगी। लिखित परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी।इसमें निम्नलिखित प्रकार के प्रश्न होंगे –
क) 20 शब्दों वाले 10 प्रश्न
ख) 50 शब्दों वाले 5 प्रश्न
ग) 100 शब्दों वाले 3 प्रश्न
घ) समसामयिक मुद्दों पर आधारित एक निबंध (150 शब्दों में)

🔺लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम :

लिखित परीक्षा के लिए कक्षा 6 से 12 तक की NCERT की पुस्तकों में से कुछ टॉपिक्स लेकर हमने पाठ्यक्रम तैयार किया है।पाठ्यक्रम को कुल 7 भागों में बाँटा गया है जो इस प्रकार है :

खंड ‘1’ : राजस्थान विशेष
इसके अंतर्गत निम्नलिखित टॉपिक्स शामिल होंगे :
1) राजस्थान का एकीकरण
2) मेले एवं त्योहार, प्रमुख व्यक्तित्व
3) पर्यटन स्थल
4) मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल
5) बजट
6) प्रमुख योजनाएँ

खंड ‘2’ : भारतीय इतिहास

इसके अंतर्गत निम्नलिखित टॉपिक्स शामिल होंगे :
1) सिंधु घाटी सभ्यता
2) वैदिक काल
3) भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन (1757 से 1947 तक की महत्वपूर्ण घटनाएँ)

खंड ‘3’ : विश्व, भारत एवं राजस्थान का भूगोल

इसके अंतर्गत निम्नलिखित टॉपिक्स शामिल होंगे :
मानचित्र से संबंधित प्रश्न, जैसे, पर्वत, ज्वालामुखी, नदी, झील इत्यादि।

खंड ‘4’ : भारतीय संविधान और राजव्यवस्था

इसके अंतर्गत निम्नलिखित टॉपिक्स शामिल होंगे :
1) भारतीय संविधान की विशेषताएँ
2) प्रस्तावना
3) मौलिक अधिकार
4) नीति-निदेशक तत्त्व
5) मूल कर्तव्य

खंड ‘5’ : सामान्य विज्ञान

इसके अंतर्गत मानव शरीर से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

खंड ‘6’ : समसामयिक मुद्दे

इसके अंतर्गत निम्नलिखित टॉपिक्स शामिल होंगे :
1) फूल-पत्ती वाली मैगज़ीन के जून और जुलाई अंक
2) राजस्थान करेंट अफेयर्स मैगज़ीन के जून और जुलाई अंक

खंड ‘7’ : तार्किक विवेचन 

इसके अंतर्गत निम्नलिखित टॉपिक्स शामिल होंगे :
1) दिशा ज्ञान
2) संख्या ज्ञान
3) रक्त संबंध
4) कथन-निष्कर्ष

सुविधाएँ

अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को एक वर्ष के लिए गुरुकुल में प्रवेश दिया जाएगा। उन्हें एक वर्ष तक रहने, खाने और पढ़ने की सारी सुविधाएँ नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।Utkarsh Ramsnehi Gurukul

🔺गुरुकुल में प्रवेश से जुड़ी प्रमुख सूचनाएँ :

1. आवेदन की तिथि  :  13 से 22 अगस्त 2021
2. लिखित परीक्षा की तिथि  :  29 अगस्त 2021
3. साक्षात्कार की तिथि : 9 सितंबर 2021
4. गुरुकुल में उपस्थित होने की तिथि  : 12 सितंबर 2021
5. गुरूकुल में उद्घाटन कार्यक्रम शिक्षा का शुभारंभ : 13 सितम्बर 2021Utkarsh Ramsnehi Gurukul

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.