उदयपुर के प्रसिद्ध लक्ष्मी विलास पैलेस होटल मामले में अरुण शौरी सीबीआई कोर्ट में पेश हुए, मुचलका भरा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jodhpur News। उदयपुर के प्रसिद्ध लक्ष्मी विलास पैलेस होटल(Laxmi Vilas Palace Udaipur) के विनिवेश मामले में पूर्व केंद्रीय विनिवेश मंत्री अरुण शौरी बुधवार को सीबीआई कोर्ट में पेश हुए। शौरी ने खुद और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. जसवंत सिंह जसोल के बेटे मानवेन्द्रसिंह व पुत्रवधू चित्रा सिंह ने बतौर जमानतदार मुचलके पेश किए। 


सीबीआई कोर्ट ने गत 15 सितम्बर को सीबीआई कोर्ट की क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने 252 करोड़ रुपये के लक्ष्मी विलास पैलेस होटल को महज 7.50 करोड़ रुपये में बेचकर सरकार को 244 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी, भारत होटल्स लिमिटेड की प्रबंध निदेशक ज्योत्सना सूरी, पूर्व आईएएस अफसर प्रदीप बैजल, आशीष गुहा व कांतिलाल कर्मसे के खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। इसके अलावा इन सभी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करके तलब भी किया था। 

इस पर 8 अक्टूबर को भारत होटल्स लिमिटेड की प्रबंध निदेशक ज्योत्सना सूरी, लाजार्ड इंडिया लिमिटेड नई दिल्ली के तत्कालीन प्रबंध निदेशक आशीष गुहा व कांतिलाल कर्मसे सीबीआई कोर्ट में पेश हुए थे। शौरी की पत्नी और बेटे की तबीयत को देखते हुए हाईकोर्ट ने उन्हें 15 अक्टूबर तक कभी भी पेश होने की छूट दी थी।शौरी मंगलवार को ही जोधपुर पहुंच गए थे। वे बुधवार को सीबीआई कोर्ट पहुंचे। उनके साथ कांग्रेस नेता मानवेन्द्र सिंह जसोल और उनकी पत्नी चित्रा भी थी। शौरी ने खुद 2 लाख का और मानवेन्द्र व चित्रा ने 1-1 लाख रुपये के मुचलके पेश किए। सीबीआई कोर्ट में यह कार्यवाही पूरी करने में 1 घंटे से ज्यादा का समय लगा। अब इस मामले में गुरुवार को अगली सुनवाई है।


Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम