श्रीगंगानगर, जैसलमेर और जयपुर में बीती रात सीजन की सबसे सर्द रात ,राज्य का एकमात्र पहाड़ी क्षेत्र माउंट आबू सबसे ठंडा

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jaipur News । पहाड़ों से राजस्थान के मैदानी इलाकों में उतरी सर्दी ने प्रदेशवासियों की कंपकंपी छुड़ा दी है। प्रदेश में चल रही सर्द हवाओं ने ठिठुरन और गलन बढ़ा दी है। उत्तरी राजस्थान के जिलों के तापमान में बड़ी गिरावट हुई है। श्रीगंगानगर, जैसलमेर और जयपुर में बीती रात सीजन की सबसे सर्द रात रही। इन शहरों में इस सीजन का सबसे कम पारा दर्ज किया गया। श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, जैसलमेर में 5.2 और जयपुर में 9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। राज्य का एकमात्र पहाड़ी क्षेत्र माउंट आबू सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 1.4 डिग्री दर्ज किया गया। दूसरा नंबर श्रीगंगानगर का रहा है।

राज्य में उदयपुर, कोटा और जोधपुर को छोडक़र सभी शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग ने 18 दिसंबर तक प्रदेश के 9 जिलों के शीतलहर की चपेट में बने रहने की चेतावनी जारी की हैं। इसमें पूर्वी राजस्थान के सीकर, झुंझुनूं, अलवर और भरतपुर, जबकि पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू और नागौर जिले शामिल हैं। विभाग ने इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। बीती रात माउंट आबू में 1.4, श्रीगंगानगर में 2.5, झुंझुनूं के पिलानी में 4.4, चूरू में 5.1, जैसलमेर में 5.2, बीकानेर में 6.1, फलौदी में 6.2, सीकर में 7.5, अलवर में 7.6, भीलवाड़ा में 8.4, पाली में 8.5, जयपुर में 9, चित्तौडग़ढ़ में 9.1, बाड़मेर में 9.2, बूंदी    में 9.5, अजमेर में 9.7, कोटा में 10.3, जोधपुर में 11.4 तथा उदयपुर में 12 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।
उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में देखने को मिल रहा है। माउंट आबू में ठिठुरन का दौर जारी है। शीतलहर ने माउंट आबू को अपनी गिरफ्त में ले रखा है। लोगों की धूजणी छूट गई है। पिछले कई दिनों से प्रदेश के आसमान पर बादलों की आवाजाही रही। बादल छंटने के बाद अब सर्दी बढ़ गई है। बर्फानी हवाओं के चलते गलन का अहसास किया जा रहा है। प्रतापगढ़ जिले में ठंड का असर रात की जगह दिन में बढ़ रहा है। हालात यह हैं कि भरी दोपहर 2 बजे भी लोग अलाव तापते हुए नजर आ रहे हैं।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम