शिक्षिका के मकान में आग शिक्षिका सहित 4 जिंदा जले

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जोधपुर/ सूर्य नगरी जोधपुर में बीती देर रात को शेर के सुभाष नगर क्षेत्र एक शिक्षिका के मकान में आग लग जाने से शिक्षिका सहित चार जनों की जिंदा जलने से मौत हो गई इस हृदय विदारक घटना को लेकर क्षेत्र में शोक का माहौल है घटना की सूचना मिलते ही आला पुलिस अधिकारी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर देर रात तक काबू पा लिया था।

शहर के सुभाष नगर क्षेत्र में स्थित मिल्कमैन कालोनी मे शास्त्री नगर स्थित सेंट पॉल स्कूल मे शिक्षिका पल्लवी चौधरी(50) अपने पिता सुभाष 75 मां नीलम(70) वह एक बहन लावण्या चौधरी(45) के साथ रहती थी बीती रात को इस मकान में आग लग जाने से इन चारों जनों की जिंदा जलने से संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई।

बताया जाता है कि पल्लवी चौधरी की बहन लावण्या चौधरी पिछले 20 साल से बीमार होने के कारण बिस्तर पर ही रहती थी मकान में बीती रात को अचानक आग लगने से चारों आग से से घिर गए । माना जा रहा है कि परिवार के लोगों ने बीमार बहन को बाहर निकालने का प्रयास किया होगा और इसी कारण वह सभी भाग कर बाहर नहीं निकल सके और इस प्रयास में सभी लोग आग से घिर गए और उन्हें बाहर निकालने का अवसर तक नहीं मिल पाया और चारों ही जनो आग में जिंदा जल गए ।

घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह डीसीपी आलोक श्रीवास्तव एसीपी नूर मोहम्मद मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड में मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाने के बाद चारों शवों को निकलवा कर जैसे तैसे मोर्चरी पहुंचाया गया

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम