रिश्वत लेने के आरोपी गुड़ामालानी एसडीएम को जेल भेजा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jodhpur News। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वत लेने के आरोपी बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी में उपखंड अधिकारी सुनील कुमार कटेवा को रिमांड अवधि पूरी होने पर कोर्ट के आदेश पर जेल भिजवा दिया है। एसीबी ने उन्हें दस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। जमीन विवाद में स्टे देने की एवज में यह रिश्वत ली गई थी।

एसीबी के पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ विष्णुकांत ने बताया कि बाड़मेर में धोरीमन्ना तहसील के कोलियाना में जाणियों की ढाणी निवासी अधिवक्ता पप्पुराम विश्नोई ने शिकायत दी थी कि उसके मुवकिल पोपटराम की जमीन को लेकर एक मामला एसडीएम कोर्ट में विताराधीन है। इस मामले में अस्थाई निषेधाज्ञा के लिए एसडीएम सुनील कुमार दस हजार रुपए की मांग कर रहा है। शिकायत के सत्यापन के दौरान इस बात की पुष्टि हो गई कि एसडीएम रिश्वत की मांग कर रहा है।

इस पर गत शुक्रवार सुबह ट्रैप का आयोजन कर पप्पूराम को एसडीएम के पास भेजा गया। एसडीएम ने पप्पूराम से अपने कक्ष में दस हजार रुपए लेकर उसे अपने ड्राइवर दुर्गाराम भील को सौंप दिए। चालक ने सरकारी कार में स्टेयरिंग के आगे डैश बोर्ड में रुपए रख दिए। इसी दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में जोधपुर से गई स्पेशल टीम के सदस्यों ने एसडीएम सुनील कटेवा को उनके ड्राइवर दुर्गाराम को दबोच लिया। वाहन से रंग लगे दस हजार रुपए बरामद कर लिए गए।

साथ ही एसडीएम की टेबल पर लगे कांच से भी गुलाबी रंग निकला। बाद में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें शनिवार को भ्रष्टाचार मामलात संबंधी कोर्ट में पेश किया गया जहां से उपखंड अधिकारी सुनील कुमार कटेवा को दो दिन की रिमांड पर सौंप दिया वहीं चालक को भेजने के आदेश दिए। रिमांड अवधि खत्म होने पर सोमवार को उपखंड अधिकारी सुनील कुमार कटेवा को वापस कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए गए।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम