
Jodhpur News । शहर के बासनी ओवर ब्रिज रेलवे स्टेशन के कुछ आगे गुरूवार की रात में रेलवे वर्कशॉप कर्मचारी की मालगाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। उसने आत्महत्या की या वह रेल की चपेट में आया पुलिस इसकी जांच कर रही है। शव का आज परिजन सीकर से आने पर पोस्टमार्टम करवा परिजन को सौंपा गया। मौका स्थल पर कर्मचारी के एक चेन व मोबाइल आदि बरामद हुए थे। जिस पर पहचान कर उसके परिजन को सूचना दी गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बासनी थाने के सबइंस्पेक्टर जेठाराम ने बताया कि गुरूवार की रात सूचना मिली कि बासनी ओवर ब्रिज के नीचे बासनी रेलवे स्टेशन से कुछ आगे एक व्यक्ति के मालगाड़ी से कटने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पास में मिले मोबाइल व चेन से उसकी पहचान मूलत:सीकर के ज्ञानपुरा हाल रेलवे वर्कशॉप के कर्मचारी करीबन 55 साल के श्रवण लाल पुत्र बद्रीप्रसाद मीणा के रूप में की गई।
वह वर्कशॉप में अधिकारी पद पर कार्यरत थे। वे मालगाड़ी की चपेट में आने से मरे या आत्महत्या की गई इस बारे में अनुसंधान किया जा रहा है। घरवालों को रात में सूचना दी गई। आज वे जोधपुर पहुंचे और शव का एम्स अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। आत्महत्या की या मालगाड़ी की चपेट में आए फिलहाल अनुसंधान किया जा रहा है।