राजस्थान में रफ्तार का कहर कार ने 10 जनों को रौंदा,1की मौत,वीडियों देखें

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जोधपुर /जोधपुर एम्स के सामने मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। जयपुर नंबर की एक ऑडी कार तेज रफ्तार से आई। कार ने नियंत्रण खोते हुए झोपड़ पट्‌टी में घुस गई। इस हादसे में एक की माैत हो गई तथा 10 घायल हो गए जिनमे से 4। की हालत गंभीर है।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ऑडी की रफ्तार तेज थी। चालक का नियंत्रण बिगड़ गया, जिसके चलते हादसा हुआ। तेज रफ्तार के चलते गाड़ी ने सड़क पर पहले एक बाइक सवार को चपेट में लिया। फिर एक स्कूटी सवार को चपेट में लिया। इतने में ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ा और ऑडी सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ी में घुस गई। यहां लोगों को घायल कर दिया।

 

बासनी थाना पुलिस ने ड्राइवर को मौके से हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ जारी है। मौके से ऑडी कार हटा दी गई है। एसीपी नूर मोहम्मद के अनुसार जांच चल रही है। फिलहाल घायलों का एम्स अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है।

एम्स के सामने स्थित झोपड़ पट्‌टी में आज मंगलवार सुबह हुए इस हादसे में एक बार मौके पर अफरा तफरी मच गई। ऑडी जयपुर नंबर की होने से बताया जा रहा है। जयपुर से आई है। हालांकि पुलिस जांच कर रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम