राजस्थान में रात के तापमान में आने लगी गिरावट, गुलाबी ठंड का आभास

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Jodhpur News । थार में अब रात के तापमान में गिरावट आने के साथ ही गुलाबी ठंड का आभास होने लगा है। सुबह के समय भी हल्की ठंडक महसूस की जाने लगी है। हालांकि दिन में सूर्यदेव की तपन बरकरार है। देश के उत्तरी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। हिमाचल में गत दिनों मौसम की पहली बर्फबारी के बाद इस माह के अंत तक बर्फबारी बढऩे के आसार है और गुलाबी ठंडकी पूर्णतया दस्तक मानी जा सकती है। 


सूर्यनगरी में सेामवार को न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हवा में 64 फीसदी नमी रहने के कारण सुबह-सुबह मौसम सुहाना बना रहा। दूरदराज के इलाकों में वातावरण में हल्की ठंडक भी महसूस की गई। आसमां साफ रहने से शीघ्र ही तेज धूप निकल आई। दिन चढऩे के साथ तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी। दोपहर में पारा 38.1 डिग्री पर पहुंचा।


 इधर पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर,जैसलमेर, पाली जालोर व सिरोही में भी रात्रि तापमान में गिरावट आने से हल्की गुलाबी ठंड का आभास किया जा सकता है। दिन में तपिश अब भी बनी है। हिन्दुस्थान समाचार

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम