
Jodhpur News । थार में अब रात के तापमान में गिरावट आने के साथ ही गुलाबी ठंड का आभास होने लगा है। सुबह के समय भी हल्की ठंडक महसूस की जाने लगी है। हालांकि दिन में सूर्यदेव की तपन बरकरार है। देश के उत्तरी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। हिमाचल में गत दिनों मौसम की पहली बर्फबारी के बाद इस माह के अंत तक बर्फबारी बढऩे के आसार है और गुलाबी ठंडकी पूर्णतया दस्तक मानी जा सकती है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सूर्यनगरी में सेामवार को न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हवा में 64 फीसदी नमी रहने के कारण सुबह-सुबह मौसम सुहाना बना रहा। दूरदराज के इलाकों में वातावरण में हल्की ठंडक भी महसूस की गई। आसमां साफ रहने से शीघ्र ही तेज धूप निकल आई। दिन चढऩे के साथ तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी। दोपहर में पारा 38.1 डिग्री पर पहुंचा।
इधर पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर,जैसलमेर, पाली जालोर व सिरोही में भी रात्रि तापमान में गिरावट आने से हल्की गुलाबी ठंड का आभास किया जा सकता है। दिन में तपिश अब भी बनी है। हिन्दुस्थान समाचार