पुलिस ने दी दबिश होटल में पकड़ा देह व्यापार, एक विदेशी सहित तीन महिलाओं व सात युवक गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jodhpur। जोधपुर के हाईकोर्ट कॉलोनी रोड (Jodhpur High Court Colony Road) पर आई होटल अबरन स्टेट (Hotel Abaran State) मे देर रात पुलिस ने छापा मारकर वहां से देह व्यापार(Deh Vyapar) पकड़ा है। होटल से दो दलाल सहित पांच अन्य युवक और तीन युवतियां को देह व्यापार में पकड़ा गया है। होटल इसी काम के लिए बनी होना सामने आया है। पहले भी पुलिस इस होटल पर देह व्यापार पकड़ चुकी है। पूर्व मालिक भी देह व्यापार में गिरफ्तार हो रखा है।

एसीपी पूर्व दरजाराम बोस ने बताया कि रात को मुखबिरी सूचना मिली कि हाइकोर्ट कॉलोनी रोड पर होटल अरबन स्टेट में देह व्यापार चल रहा है। इस पर पुलिस ने सर्च वारंट प्राप्त कर होटल पर देर रात छापा मारा। उन्होंने बताया कि होटल से सात युवक और तीन युवतियों को पकड़ा गया है।

एसीपी बोस ने बताया कि घटना में वर्तमान में होटल चलाने वाले आमिन नाम के शख्स से पूछताछ की जा रही है। होटल को पूर्व में कोई और चलाता था। रात को पकड़े गए लोगों में दो दलाल जिनमें मगरापूंजला मंडोर निवासी भोमसिंह उर्फ राहुल एवं नृसिंह की प्याउ मगरापूंजला निवासी अनिल गहलोत उर्फ आदित्य के साथ ही पांच ग्राहक प्रतापनगर के बरकतुल्ला खां कॉलेानी निवासी अबरार अहमद, पाली जिले के रास निवासी रफीक मोहम्मद, अजमेर जिले के निखिलेश, सरदारपुरा आरजे 19 के पास रहने वाले राहुल राकांवत को पकड़ा गया।

एसीपी बोस ने बताया कि इनमें भोमसिंह उर्फ राहुल को पहले भी पीटा की कार्रवाई में गिरफ्तार किया जा चुका है। अनिल भी दलाल है, मगर उसकी पुरानी हिस्ट्री देखी जा रही है। वहीं इसमें तीन लड़कियां नई दिल्ली की रिमी, बसरा उर्फ बुसरा एवं मूलत: उज्बेकिस्तान हाल नई दिल्ली की इरगाह शेख को गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ पीटा की कार्रवाई की गई है।

 

एसीपी बोस ने बताया कि दलाल ग्राहकों को मोबाइल पर फोटो भेज कर युवतियां उपलब्ध कराते है या फिर मोबाइल पर लिंक भी डाल देते है। साथ ही परंगरागत तौर पर तो यह सब चल ही रहा है।

News Topic : Jodhpur High Court Colony Road,Hotel Abaran State,Deh Vyapar

 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम