प्रिंसिपल ने रिश्वत में मांगा गीजर, गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jodhpur News। भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आज सवेरे बड़ी कार्यवाही करते हुए जवाहर नवोदय स्कूल का प्रिंसिपल धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया हैं।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व मे टीम ने आज सवेरे जवाहर नवोदय स्कूल के प्रिंसीपल धर्मेन्द्र कुमार जैन द्वारा दिपावली के मौके पर की थी एक गीजर गिफ्ट की मांग, गीजर नहीं देने पर 10 हजार की रिश्व्त लेते किया गिरफ्तार। बताया जाता है की प्रिंसीपल जैन ने यह मांग स्कूल मे लगाए गए कैमरे के भुगतान के एवज मे नदं किशोर पारीक से मांगी थी ।

ब्यूरो के उप महानिरीक्षक डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि भदवासिया में गांधी नगर निवासी नंदकिशोर पारीक की शिकायत पर तिलवासनी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य टोंक जिले में पीपलू तहसील के बोरखण्डी कल्ला निवासी धर्मेन्द्र कुमार जैन पुत्र नंदलाल को दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उसने सीसीटीवी कैमरों के बिल पास करने की एवज में फर्म संचालक से अपने प्राचार्य आवास में रिश्वत ली।
ब्यूरो की विशेष विंग के एएसपी डॉ. दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि नंदकिशोर पारीक की फर्म टेक्नोविजन डीजिटल सिक्योरिटी ने जवाहर नवोदय विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाए थे जिनका भुगतान होना बाकी था। बिल पास करने की एवज में नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने चालीस हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। 15 हजार व 10 हजार रुपए परिवादी से प्राचार्य ने अपने बैंक खाते में ऑनलाइन जमा करवा लिए थे, शेष पन्द्रह हजार रुपये व दस हजार रुपये का उपहार और मांग रहा था।
परिवादी ने एसीबी से प्राचार्य के रिश्वत मांगने की शिकायत की गोपनीय सत्यापन में रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। तब ब्यूरो ने बुधवार सुबह परिवादी को रिश्वत देने तिलवासनी भेजा प्राचार्य ने उसे विद्यालय परिसर में प्राचार्य आवास बुलाया, जहां उसने दस हजार रुपए रिश्वत ले ली तभी इशारा मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्ग सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में निरीक्षक अयूब खान, हेड कांस्टेबल मेघराज, वरिष्ठ लिपिक मेघसिंह, कांस्टेबल रामचंद्र आदि ने दबिश देकर प्राचार्य धर्मेन्द्र कुमार जैन को रंगे हाथों गिरफ्तार किया रिश्वत राशि भी जब्त कर ली गई।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम