
Jodhpur news। शहर के प्राचीन जलाशय कायलाना झील में शनिवार सुबह एक युवक का शव मिला। मरने से पहले उसने पर्ची पर लिखा कायलाना में पडग़ो अर्जुनराम। पर्ची के अंत में उसने अपने दो मोबाइल नंबर भी लिखे। सुबह सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकलवा कर मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। अग्रिम अनुसंधान जारी है। वह पीपाड़शहर स्थित एक साड़ी की दुकान पर कार्य करता था।
राजीव गांधी नगर थाने के सबइंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि आज सुबह दस बजे के आस पास सूचना मिली कि कायलाना में एक युवक का शव पड़ा है। इस पर वे मयजाब्ते के वहां पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि किनारे पर एक चप्पल की जोड़ी और पास में एक पर्ची लिखी मिली। इसमें दिए गए मोबाइल नंबर से पहचान बोरूं दा के सियारा निवासी 27 साल के अर्जुनराम पुत्र कानाराम राव के रूप में हुई। वह पीपाड़शहर स्थित एक साड़ी की दुकान पर कार्य करता था।
गुरूवार की सुबह वह अपने पिता को नगर निगम ड्यूटी पर छोडऩे के लिए बोरूंदा बस स्टेण्ड पर छोडऩे गया था। फिर घर नहीं लौटा। उसका मोबाइल आदि बंद मिलने पर उसके चाचा सियारा निवासी राणीदान ने बोरूंदा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। एसआई मनोज कुमार के अनुसार अर्जुनराम ने संभवत: आत्महत्या की है।
मरने से पहले उसने एक पर्ची लिखी है जिसमें लिखा कि कायलाना में पडग़ो अर्जुनराम और अपने दो मोबाइल नंबर लिखे। जो परिजन के थे। परिजन की तरफ से दी जाने वाली रिपोर्ट पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। शव को एमडीएमएच की मोर्चरी में रखवाया गया है।