जोधपुर। राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी एवं जोधपुर कमिश्नरेट में एसीपी (पश्चिम जोधपुर) के पद पर कार्यरत जैसलमेर निवासी कमल सिंह तंवर को जोधपुर शहर में दहशत एवं अपराध फैलाने वाली लॉरेंस बिश्नोई गैंग को नेस्तनाबूत करने के साथ तंवर की ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा सच्ची लगन ड्यूटी के प्रति जवाबदेही एवं अपराध के विरुद्ध तुरंत कार्यवाही के लिए राज्य सरकार द्वारा बारह बोर गन देकर सम्मानित किया जाएगा ।
डीजीपी ओ पी गलहोत्रा ने तीन जिलो की क्राईम मीटिंग में कमिश्नर जोधपुर अशोक राठौड़ रेन्ज आई जी हवासिंह घुमरिया व डीआईजी जीआरपी जोधपुर ललित माहेश्वरी की उपस्थिति में पुलिस कर्मियों का पॉवर पाइंट प्रजंटेशन देखते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग मामले में पुलिस की त्वरित करवाई और गेंग के पच्चीस अपराधियों को पकड़ने के साथ अब तक उनकी जमानत नहीं होने देने के लिये छियालीस पुलिस कर्मियो को सम्मानित करने की घोषणा की जिसमे एसीपी पश्चिम जोधपुर कमल सिंह तंवर को बारह बोर गन देकर सम्मानित करने की घोषणा हुई । जैसलमेर जिले को गोरवान्वित करने वाले तंवर पुलिस विभाग में अपनी स्वच्छ छवि एवं ईमानदारी के कारण जाने जाते है ज्ञात हो की जैसलमेर जिले के छड़ीदार पाड़ा निवासी नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर के बड़े भाई व पीडब्लूडी ओवरसियर स्वर्गीय दीनदयाल तंवर के पुत्र एसीपी कमल सिंह तंवर अपने पुलिस विभाग के लगभग तीस वर्षो के बेदाग सेवाकाल में करीब तीन सौ बार अपने उच्चाधिकारियों से सम्मानित हो चुके हैं । तंवर के सम्मानित होने की घोषणा होने पर जैसलमेर शहर खुशी की लहर छाई तथा जिले के गणमान्य नागरिकों उनके मित्रों परिवारजनों एवं रिश्तेदारों ने उनको बधाइयां दी ।
सराहनीय सेवाओ के लिये राज्य सरकार करेगी सम्मान एसपी कमल सिंह तंवर बारह बोर गन से सम्मानित होंगे

Editor - Dainik Reporters
http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment