पीटीईटी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 तक बढ़ाई

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Jodhpur। राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि (Application deadline) बढ़ा दी गई है। अब 25 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है। इस परीक्षा का आयोजन गवर्मेंट डूंगर कॉलेज, बीकानेर करवाता है। इस परीक्षा के तहत दो वर्षीय बीएड कोर्स(Two Year B.Ed. Course) और 4 वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स (4 year BA B.Ed / B.Sc B.Ed course) करवाया जाता है।

चार वर्षीय बीए-बीएड (BA-B.Ed.) एवं बीएससी-बीएड (BSc-B.Ed.) करने वाले विद्यार्थी इस कोर्स के पश्चात एमए, एमएससी तथा एमएड भी कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक साढ़े चार लाख अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। पीटीईटी परीक्षा 16 मई को आयोजित की जाएगी। पीटीईटी परीक्षा (PTET exam) के जरिए राज्य के सभी गवर्नमेंट(Government) एवं प्राइवेट शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेजों (Private Teacher Training Colleges)में दो वर्षीय बीएड कोर्स और 4 वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स करवाया जाता है। पिछले साल इस परीक्षा के लिए कुल 4,80,926 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इनमें बीएड दो वर्षीय कोर्स के 327270 उम्मीदवार और बीएससी/बीएड चार वर्षीय कोर्स के लिए 153696 उम्मीदवार शामिल थे।

News Topic : PTET,Application deadline,Two Year B.Ed. Course,4 year BA B.Ed / B.Sc B.Ed course,Private Teacher Training Colleges,Government,BA-B.Ed.,PTET exam

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम