OLX पर आर्मी अफसर बन हजारों की ठगी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jodhpur News ।ओ एल एक्स (OLX) पर लोगों से ठगी करने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है इस वेबसाइट के जरिए शातिर ठगों ने लोगों को ठगने का धंधा बना लिया है ऐसा ही एक मामला महामंदिर थाना क्षेत्र में गठित हुआ जहां ओ एल एक्स पर एक ही वक्त में स्वयं को आर्मी ऑफिसर बताकर हजारों रुपए की ठगी की

शहर के महामंदिर स्थित गुलजार नगर भदवासिया में रहने वाले एक युवक को शातिर ने ओएलएक्स पर मोपेड एक्टिवा गाड़ी बेचने का झांसा देता रहा और खाते में 27 हजार से ज्यादा रुपये डलवा दिए। अब ना तो गाड़ी दे रहा और ना ही रुपये लौटा रहा। शातिर ने खुद को आर्मी का अफसर भी बताया। पीड़ित ने महामंदिर थाने में केस दर्ज करवाया है। अनुसंधान किया जा रहा है।

एएसआई मीठालाल ने बताया कि महामंदिर भदवासिया के गुलजार नगर निवासी विपुल जोशी पुत्र यज्ञनारायण जोशी ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि दो सितंबर को उसने मोबाइल पर ओएलएक्स पर एक्टिवा मोपेड का विज्ञापन देखा था। तब दिए गए नंबर पर संपर्क किया। सामने वाले शख्स ने खुद को विकास पटेल आर्मी अफसर होना बताया और गाड़ी की कीमत 28 हजार रुपये बताई। इस झांसे में आकर गाड़ी का सौदा 25 हजार में तय किया गया। फिर पेटीएम से रुपयों को डलवाने का सिलसिला शुरू हो गया। शातिर ने पहले 7 हजार 159 रुपये फिर 11 हजार 120 रुपये और 7 हजार रुपये डलवा दिए। ये रुपये किसी ना किसी बहाने बनाकर लिए गए। आखिर में शातिर बहाना बनाकर जयपुर होना बता दिया। ना तो गाड़ी भेजी और ना ही रकम अब लौटा रहा। उससे करीबन 27 हजार 688 रुपयों की ठगी कर ली गई।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम