नगर निगम चुनाव नजदीक, भाजपा में बैठकों के मंत्रणा शुरू

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jodhpur News । नगर निगम चुनाव में जीत के लक्ष्य को सुनिश्चित करने की श्रृंखला में अब बैठकों का दौर शुरू होने के साथ मंत्रणा की जा रही है। सत्तारूढ़ कांगे्रस पार्टी व विपक्ष बीजेपी इस बार निकाय चुनावों को लेकर पुरजोर आजमाइश के प्रयास आरंभ कर दिए है। इसके लिए अब बीेजेपी ने अपने संबंधित कार्यालयों में बैठकों का दौर आरंभ करने के साथ मंत्रणा भी करने लगी है। सरदारपुरा स्थित भाजपा के प्रधान कार्यालय में जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी ने वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक ली।


निगम के दोनों बोर्ड में भाजपा ने जीतने के लिये अपनी ताल ठोक दी है। इसी सिलसिले में दोनों बोर्ड के संचालन एवं प्रबंधन हेतु चुनाव समितियों के गठन पर चर्चा की गई। इस बार बीजेपी निगम में अपना बोर्ड बनाने के आतुर नजर आ रही है। वह निगम चुनावों में कांगे्रस को घेरने को लेकर मंत्रणा के साथ सुझाव भी मांग रही है। 


वहीं सरदापुरा स्थित भाजपा प्रधान कार्यालय में पार्षद दावेदारी के लिये कार्यकर्ताओं ने अपने आवेदन पत्र भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी को सौंपे। आवेदन पत्र भाजपा के सभी 12 मण्डल क्षेत्र में मण्डल अध्यक्षों के माध्यम से वितरित किये जा रहे है एवं भरे हुए आवेदन पत्र जमा किए जा रहे है। हिन्दुस्थान समाचार

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम