मां गंगा का संरक्षण और संवर्धन एक सतत कार्य: गजेंद्र सिंह शेखावत

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo - Gajendra Singh Shekhawat

Jodhpur News। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि गंगा का कायाकल्प केवल सरकारी काम नहीं है, बल्कि इसमें निरंतर सार्वजनिक जुड़ाव और संवाद अनिवार्य रूप से शामिल है। तीन दिवसीय गंगा उत्सव कार्यक्रम पर शेखावत ने कहा कि यह कार्यक्रम गंगा के प्रति हमारी आस्था को हमारे कर्तव्य में बदलने का एक बेहतरीन अवसर है।

 
मां गंगा को राष्ट्र्रीय नदी घोषित करने की वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को आयोजित गंगा उत्सव में शेखावत ने याद दिलाया कि कैसे अविरल और निर्मल गंगा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आह्वान गंगा उत्सव 2020 के रूप में बड़ा जनआंदोलन बन गया है। उन्होंने कहा कि मां गंगा का संरक्षण और संवर्धन एक सतत कार्य है।
इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए हमें जनभागीदारी को बढ़ावा देना होगा। हमें लोगों के बीच जाकर उनमें मां गंगा के प्रति उनके कर्तव्यों को पूर्ण करने की भावना जागृत करनी होगी। यह तभी किया जा सकता है, जब हम लोगों को यह महसूस कराने में सक्षम हों कि गंगा का हमारे जीवन में कितना अधिक महत्व है। उन्होंने जोर दिया कि जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए गंगा उत्सव जैसे त्योहार महत्वपूर्ण हैं। गंगा बॉक्स नवीन शिक्षण उपकरण है, जिसे इस परियोजना के हिस्से के रूप में केंद्रीय मंत्री शेखावत द्वारा लॉन्च किया गया। 
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम