लाइनमैन की दर्दनाक मौत

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jodhpur News। निकटवर्ती लोहावट कस्बे के छीला गांव में मंगलवार सुबह एक विजलीकर्मी की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। वक्त घटना लाइनमैन विद्युत पोल पर कार्य कर रहा था। धमाके के साथ आग भी लग गई। फिलहाल मौके पर लोगों का जमावड़ा है। इसमें बिजली विभाग की लापरवाही उजागर होना माना जा रहा है। पुलिस भी मौके पर आई है। शव को लेकर फिलहाल कोई कार्रवाई आरंभ नहीं हो पाई है। बताया जाता है करंट से लाइनमैन का आधा शरीर जलकर काला पड़ गया।

पुलिस के मुताबिक लाखेरी गांव का रहने वाला अशोक बैरवा मंगलवार अलसुबह जीएसएस पर फ्जूज बांधने के लिए एक बिजली के खंभे पर चढ़ा था। लाइन 33 केवी की थी। लाइन में करंट प्रवाहित हो रहा था और करंट लगने से अशोक झटके के साथ गिरा और धमाका हुआ। करंट से उसका शरीर भी झुलस गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लाइन में करंट के बावजूद बिजली सप्लाई को नहीं रोका गया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बाद में शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। उसके परिजन को घटना के संबंध में जानकारी दी गई है। वह संविदा पर लगा हुआ था या नहीं इस बारे में अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम