क्यूआर कोड ले खाते मे 39 हजार डाल,1.29 लाख उडाए

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jodhpur News । शहर के तनावड़ा फांटा में फर्नीचरी का कार्य करने वाले एक शख्स को किसी ने रिश्तेदार के खाते में रूपए डलवाने की बात की। फिर उससे खाता संबंधी जानकारी लेने के साथ ही क्यूआर कोड भेजा गया। शातिर ने पीडि़त के खाते में पहले 39 हजार रूपए डाले। मगर बाद में झांसा दिया और 1.29 लाख रूपयों की चपत लगा दी। पीडि़त ने बासनी थाने में केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज किया है।

बासनी थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि मूलत: माडपुरा बरवाला हाल तनावड़ा फांटा स्थित आरा फर्नीचर डिजाइन के मालिक जगदीश पुत्र घमंडाराम जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 5 नवंबर को उसके पास किसी शख्स का फोन आया और कहा कि वह उसके रिश्तेदार मौसी के बेटे भाई के खाते में ऑनलाइन रूपए डालने है, मगर वे जा नहीं रहे है। इस पर शातिर ने जगदीश से उसके खाते की जानकारी मांगी। तब जगदीश के खाते में पहले शातिर ने 39 हजार 999 रूपए डाले। फिर कहा कि ये रूपए भी नहीं गए है और दूसरे खाते की जानकारी दो। इस पर अन्य खाते की जानकारी ली फिर शातिर ने एक क्यूआर कोड भेजा और कहा कि इसे स्कैन कर लो। क्यूआर कोड स्कैन होते ही जगदीश के खाते से तीन चार बार ट्रांजेक्शन होता गया और 1.29 लाख पार हो गए। इस बीच जगदीश ने शातिर से कहा कि उसके खाते से रूपए निकल रहे है तो शातिर ने कहा कि वो रूपए तो उसके खुद के खाते से जा रहे है और आप निश्ंिचत रहो। बाद में शातिर का फोन आया। पीडि़त जगदीश बासनी थाने पहुंचा और केस दर्ज करवाया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम