कोरोना पॉजिटिव ने फंदा लगाकर दी जान

liyaquat Ali
2 Min Read
प्रतीकात्मक चित्र
Jodhpur News । जोधपुर शहर के पावटा द्वितीय पोलो क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपने घर में ओढऩे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वह कोरोना पॉजिटिव होने से होम क्वरेंटाइन भी था। पत्नी पीहर में रह रही थी। मानसिक अवसाद में आकर सुसाइड का कदम उठाया होगा। पुलिस ने नियंत्रण कक्ष सूचना भिजवा कर मेडिकल टीम को बुलाया और शव की कार्रवाई कर परिजन को सौंप दिया गया।
महामंदिर पुलिस ने बताया कि पावटा द्वितीय पोलो निवासी 36 साल का श्रमित पुत्र महेंद्र सिंह माली निजी फर्म में कार्य करता था। वह इन दिनों मानसिक अवसाद में था। वह कोरोना पॉजिटिव होने पर होम क्वारेटाइन हो रखा था। होम क्वारेटाइन होने पर एक भाई मनीष कुमार अलग कमरे में रहता है। आज सुबह उसके पिता अखबार लेने गेट पर पहुंचे तब पता लगा कि श्रमित ने ओढऩे से फंदा लगा लिया है। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। तब महामंदिर थाने के एएसआई मीठालाल, चेनाराम आदि वहां पहुंचे।
पुलिस ने बताया कि उसकी पत्नी पीहर में ही थी। पत्नी ने कोई केस भी उसके खिलाफ कर रखा था। जिस वजह से भी संभवत: वह मानसिक तनाव में था। उसके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी पर मेडिकल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। शव की कार्रवाई के बाद परिजन को सौंप दिया गया। उसके भाई मनीष कुमार की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया गया।
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.