कोंचिग संचालिका के खिलाफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पास कराने की गारंटी, 99 हजार ठगने का मामला दर्ज

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jodhpur News ।शहर के रातानाडा स्थित भाटी सर्कल के समीप अर्जुन क्लासेज कोचिंग सेंटर की संचालिका द्वारा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पास कराने और नौकरी लगाने की गारंटी के नाम पर 99000 की ठगी करने का एक मामला थाने में दर्ज हुआ है ।

रातानाडा पुलिस ने बताया कि नागौर जिले के पांचला सिद्धा निवासी त्रिलोकराम पुत्र नैनाराम की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वर्ष 2017 में उसने रातानाडा भाटी सर्किल के नजदीक चल रहे शिक्षण संस्थान अर्जुन क्लासेज के बारे में पढ़ा और सुना था। इसके प्रचार व प्रसार को देख कर उसने संस्थान की सीमा चौधरी पत्नी नरेंद्रसिंह, नरेंंद्र सिंह पुत्र जयराम से मिला था।

इन लोगों ने बताया कि वे कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की कोचिंग कराने के साथ ही गारंटेड नौकरी भी लगवा देंगे। यदि वह पास नहीं होता है तो उसकी रकम लौटा दी जाएगी। इसके लिए फीस भरनी होगी। तब जुलाई 2017 में एडमिशन लेते हुए 99 हजार रुपये जमा करवाए। इसकी बकायदा लिखा पढ़ी की गई। वर्ष 2018 में पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू होने वाली थी। तब उससे पहले ही इन लोगों ने क्लासेज बंद कर दी।

इस पर शिकायत की गई। आखिर कार परीक्षा में वह सफल होने पर रुपयों की मांग की गई। इस पर एक दिन सीमा चौधरी ने अपने हस्ताक्षरित एक चैक पीएनबी शाखा का दिया। जो बाद में अनादरित हो गया। इस पर संचालिका सीमा चौधरी, नरेंद्रसिंह व अन्य ने धमकाया और रूपए लौटाने से मना कर दिया। रातानाडा पुलिस ने बताया कि अब धोखाधड़ी में केस दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम