खफा ठेकेदारों ने जोधपुर शहर की पेयजल आपूर्ति ठप करने की चेतावनी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jodhpur News । जनता जल मिशन योजना के तहत ठेके नहीं मिलने से खफा ठेकेदारों ने सोमवार को जोरदार हंगामा किया। उन्होंने कायलाना फिल्टर प्लांट में घुस कर जलापूर्ति बंद करने का प्रयास किया। ठेकेदार शहर की जलापूर्ति बंद करने पर आमादा थे। आला अधिकारियों ने मौके पर उनसे समझाइश की। उन्होंने शहर की पेयजल आपूर्ति ठप करने तक चेतावनी दे डाली।


जोधपुर पीएचडी कांट्रेक्टर एसोसिएशन संभाग जोधपुर ने घोषणा की थी कि वे आज कायलाना फिल्टर प्लांट पर शहर की जलापूर्ति को बंद कर प्रदर्शन करेंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई व सचिव मोहम्मद साबिर गोरी के नेतृत्व में सभी ठेकेदार आज कायलाना फिल्टर प्लांट पर पहुंच गए और उन्होंने पंप रूम में प्रवेश कर हंगामा खड़ा कर दिया। ठेकेदारों का दावा है कि उन्होंने जलापूर्ति बंद कर दी। वहीं जलदाय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रतीकात्मक विरोध है। जलापूर्ति निर्बाध रूप से जारी है।


बताया गया है कि सरकारी नियमों के अनुसार जनता जल मिशन योजना के तहत पूरे जिले में एक ही कंपनी को ठेका दिया जा रहा है। ये सभी ठेके सौ करोड़ से अधिक के होते है। ऐसे में छोटे ठेकेदार रेस से बाहर हो गए। अब इन लोगों के पास काम ही नहीं बचा। इस कारण ठेकेदार एकत्र हो विरोध कर रहे है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम