Jodhpur News।जोधपुर जिले की भोपालगढ़ पुलिस ने एक खेत से अवैध रूप से 162 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। यह डोडा पोस्त 16 कट्टों में भरा था। तस्करों को पुलिस की भनक लगने पर वे खेत में फेंक कर भाग निकले। तस्कर किसी पिकअप में सवार होकर आए थे। पुलिस ने इनकी पहचान की है और अब तलाश की जा रही है।
भोपालगढ थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार ने मुखबिर से मिली सूचना पर भोपालगढ़ क्षेत्र में अवैध रूप से डोडा पोस्त की तस्करी में लिप्त नाड़सर भोपालगढ निवासी दिनेश पुत्र चैनाराम माली, सेवाघर निवासी जसुराम पुत्र रामपाल माली, भोपालगढ़ निवासी प्रकाश पुत्र भंवरलाल माली एक पिकअप में अवैध डोडा पोस्त लेकर सुरपुरा मार्ग से निकले है।
इन लोगों ने एक खेत में डोडा पोस्त को फेंका है। इस पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब तक तस्कर भाग निकले। पुलिस ने खेत से 162 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। तस्करों की पहचान की गई है। इनकी तलाश की जा रही है।