कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: परीक्षार्थियों सहित एक लाख लोग जोधपुर में जुटे

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jodhpur News । राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रही। आज दूसरे दिन भी हजारों युवाओं ने यह परीक्षा दी। परीक्षा का अंतिम दिन रविवार को है। इस बीच पूरे शहर में परीक्षार्थियों की भीड़ दिखाई दे रही है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित रेस्टोरेंट और ढाबों पर इन परीक्षार्थियों की भीड़ दिखाई दे रही है। परीक्षार्थियों सहित उनके परिजन को मिलाकर जोधपुर में करीबन एक लाख लोग जुटे है।

रविवार को भी होगी परीक्षा:
पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यह परीक्षा आठ नवंबर तक दो पारियों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को देने के लिए हजारों अभ्यर्थी जोधपुर आए है। इस कारण बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ रही। सोशल डिस्टेंसिंग भी प्रभावित हुई। परीक्षा केंद्रों के बाहर भी इन अभ्यर्थियों की लंबी लाइनें लगी जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का अभाव रहा। अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से दो घंटे पूर्व एग्जाम सेंटर पर पहुंचना था। ऐसे में पूरी चैकिंग के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया।
रोडवेज की अतिरिक्त बसें चल रही:
रोडवेज ने जोधपुर से कांस्टेबल परीक्षा के लिए तीन दिन तक दस अतिरिक्त बसें शुरू की है। इसमें दो बाड़मेर और आठ बसें जयपुर रूट की हैं। इसके अलावा रोडवेज ने सिरोही रूट पर दो और अजमेर के लिए भी नई बस सेवा का संचालन शुरू किया है। इसके बाजजूद और बसों की दरकार है। जोधपुर आगार के मुख्य प्रबंधक बीआर बेड़ा ने बताया कि जोधपुर डिपो ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती के अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू किया है।
उल्लेखनीय है कि यह परीक्षा एक ही दिन में दो पारियों में आयोजित की जा रही है। इसमें पहली पारी सुबह 9 से 11 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक है। अधिकतर परीक्षार्थियों को दूसरे जिलों में परीक्षा केंद्र दिया गया है। इससे दूसरे जिलों से परीक्षा देने आए छात्रों की भीड़ सुबह से ही रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर लगी रहती है। तीन दिन में दो बार उनको इन परीक्षा सेंटर्स पर आना होगा।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम