जोधपुर / रंगाई छपाई की अवैध इकाई सील, संचालक गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jodhpur News । राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण नई दिल्ली के दिशा निर्देशों पर अवैध रंगाई छपाई उद्योग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की कड़ी में शुक्रवार को एसटीएफ ने जिले के शेरगढ़ तहसील में तिबना गांव में एक अवैध रंगाई छपाई इकाई को सील किया। अवैध रूप से रंगाई छपाई करने वाले संचालक को गिरफ्तार कर शेरगढ़ थाने में केस दर्ज करवाया गया। मौके से 160 कपड़ों के थान के साथ मशीनरी जब्त की गई। रंगाई छपाई का जहरीला पानी खेतों में उड़ेला जा रहा था। पांच पानी की होदियां भी वहां पर बनी मिली। 

एसटीएफ के एएसपी सुनील के.पंवार ने बताया कि टीम को मुखबिरी सूचना मिली कि शेरगढ़ के तिबना में रहने वाला रावल सिंह पुत्र देवीसिंह अपने खेत पर अवैध रूप से रंगाई छपाई का कारोबार कर रहा है। इस पर सबइंस्पेक्टर बुधसिंह, जयसिंह, हैडकांस्टेबल सहीराम, कांस्टेबल तुलछाराम, सीताराम, अशोक कुमार एवं किशोर कुमार ने उक्त स्थान पर एएसपी के सुपरविजन में छापा मारा। तब संचालक रावल सिंह को उसके खेत 60गुणा 40 पर अवैध रूप से रंगाई छपाई करते पकड़ा गया। करीबन 160 कपड़ों के  थान को जब्त किया गया। कुछ थान सूख रहे थे तो कुछ पास में ही पड़े थे। इसके खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। 

हिन्दुस्थान समाचार

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम