राजस्थान पुलिस का सिपाही कर रहा था तस्करी मध्य प्रदेश पुलिस ने किया गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
file photo - कांस्टेबल सुभाष विश्रोई

Jodhpur news । जिसकी जिम्मेदारी अपराध को रोकने मादक पदार्थों की तस्करी रोकने तस्करों को पकड़ने की थी वहीं पुलिस जवान मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए मध्य प्रदेश की नीमच पुलिस के हत्थे चढ़ गया पुलिस ने बड़ी मात्रा में अफीम डोडा चूरा सहित गिरफ्तार किया है गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर जोधपुर ग्रामीण एसपी ने सिपाही को तत्काल सस्पेंड कर दिया है ।


ग्रामीण पुलिस अघीक्षक राहुल बारहठ ने बताया कि मध्यप्रदेश की इंदौर एनसीबी विंग ने एक केे्रटा कार से 1 क्विंटल 90 किलो डोडा पोस्त के साथ जोधपुर ग्रामीण पुलिस लाइन के कांस्टेबल सुभाष विश्रोई को गिरफ्तार किया। सुभाष विश्रोई बालेसर हाइवे मोबाइल पर लगा हुआ था और 15 अक्टूबर को ड्यूटी पर अनुपस्थित चल रहा था। वह रविवार को नीमच में इंदौर एनसीबी विंग के साथ मादक पदार्थ के साथ पकड़ा गया। इस पर सूचना मिली। तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कर उसे निलंबित कर दिया गया है। सनद रहे कि मध्यप्रदेश की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की इंदौर टीम ने एक क्रेटा गाड़ी से 1.90 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। रविवार को की गई इस कार्रवाई में जोधपुर ग्रामीण पुलिस लाइन का कांस्टेबल सुभाष विश्रोई भी शामिल था।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम