जोधपुर-पाली रोड पर ट्रक से भिड़ी जीप, ड्राइवर की मौत, आठ घायल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जोधपुर। जोधपुर-पाली रोड पर मोगड़ा गांव के पास शनिवार सुबह गुजरात के पर्यटकों से भरी एक जीप आगे जा रहे ट्रक से भिड़ गई। हादसे में जीप चालक की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए। हादसे में घायल लोग इलाज के लिए वापस गुजरात भेजने का आग्रह कर रह थे। इस पर संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने घायलों को इलाज के बाद गुजरात भिजवाने के निर्देश दिए।

पुलिस ने बताया कि गुजरात से कुछ लोग पश्चिमी राजस्थान में घूमने के बाद शनिवार सुबह जोधपुर से वापसी के लिए रवाना हुए। पाली रोड पर मोगड़ा के समीप उनकी तूफान गाड़ी आगे चल रहे एक ट्रक से जा टकराई। तेज रफ्तार के साथ टकराने के कारण तूफान का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इससे चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 4 बच्चों सहित 8 घायलों को एमडीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लाया गया।

ट्रक चालक का कहना है कि वह अपनी लेन में आगे चल रहा था। पीछे से आकर तूफान गाड़ी ने उसके ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए लोग वापस गुजरात भेजे जाने का आग्रह कर रहे थे। तब संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा को इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने जिला व अस्पताल प्रशासन से बात की। उन्होंने सभी घायलों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही वापस गुजरात तक पहुंचाने की व्यवस्था करने को कहा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम