जोधपुर / मजदूरों की मौत का मामला: नहीं उठाए शव, 25 लाख मुआवजा और नौकरी की दरकार

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read
Jodhpur News । जोधपुर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित सालावास रोड पर बासनी थाने से आगे बाबा रामदेव मंदिर के निकट मंगलवार की देर शाम को निर्माणाधीन फैक्ट्री की दीवार गिरने से हुए हादसे में आठ मृतकों और घायलों के परिजनों ने बुधवार को मथुरादास माथुर अस्पताल मोर्चरी पर अपना विरोध प्रदर्शन कर आश्रितों के लिए 25 लाख की मांग के साथ सरकारी नौकरी और शहीद का दर्जा दिए जाने की दरकार रखी। सुबह से ही गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। फिलहाल शवों को ना तो उठाया गया है और ना ही उनकी कोविड जांच हो पाई है। बाड़मेर से कांगे्रस के एक विधायक मदनलाल प्रजापत भी जोधपुर आए है। राजनीतिक पार्टियों से जुड़े स्थानीय नेता भी अस्पताल की मोर्चरी पर जमा हो रखे है। अपर कलेक्टर, तहसीलदार, कमिश्ररेट के पुलिस अधिकारी भी वार्ता कर रहे है। दोपहर में नगर निगम दक्षिण की नवनिर्वाचित महापौर वनिता सेठ भी अस्पताल पहुंची है। राज्य सरकार द्वारा को मृतकों को दो दो लाख का मुआवजा राशि का ऐलान कर दिया गया था। वहीं घायलों को भी मुआवजा दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधराराजे एवं जलशक्ति मंत्री गजेेंद्रसिंह शेखावत ने इस प्रकरण गहरा दुख प्रकट किया था। उन्होंने रात में ही ट्वीट कर परिवार को आधात सहन किए जाने और संबल प्रदान करने की प्रार्थना की थी।
वहीं घटना के संबंध में रात को दो लोगों को हिरासत में लिया गया था। इस प्रकरण में प्रशासनिक स्तर पर जांच आरंभ की गई है। फिलहाल पुलिस ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं बताई है। घटनास्थल के आस पास के एरिया को सील करने के साथ ही पुलिस का जाब्ता तैनात रखा गया है।
यूं आ रहा घटनाक्रम सामने:
प्रत्यक्षदर्शियों व पुलिस के अनुसार इस घटनाक्रम के वीडियो वायरल से पता लगता है कि हाइड्रोके्रन के चालक की लापरवाही हो सकती है। बन चुकी दीवारों के पीछे से लोहे की चद्दरों को हटाया जा रहा था। इस बीच एक चद्दर के्रन के हुक में फंस गई थी। जिसे निकालने के लिए क्रेन ऑपरेटर ने मशीन पर जोर लगाया। जिस वजह से लोहे की चद्दर खींचने पर सटी दीवार हिलनें लगी थी और वह भरभरा कर गिर गई।
इनकी हुई थी मौत :
इस हादसे में मरने वाले और घायल ज्यादातद मजदूर बाड़मेर व बांसवाड़ा के रहने वाले है। बाड़मेर के तिलानाडी निवासी मालाराम पुत्र मिश्राराम, पाटोदी बाड़मेर का जेसाराम पुत्र नगाराम प्रजापत, हीराराम पुत्र चूनाराम, राजूराम पुत्र दलाराम, हरखाराम पुत्र कोजाराम, रेवताराम पुत्र पोकरराम , बांसवाड़ा के खमेरा का दीना पुत्र कचरा और ईश्वर पुत्र बीजिया की मौत हो गई थी।
इनका चल रहा उपचार:
हादसे में जोधपुर करवड़ थानान्तर्गत जुड निवासी मंगलाराम पुत्र पूनाराम चौकीदार, प्रतापगढ़ जिले का बंशी पुत्र कमजी मीणा, बांसवाड़ा का दुलेश्वर पुत्र मांगलिया रावत, पीपली बांसवाड़ा के बदामी लाल पुत्र खातुराम , जैसलमेर के फलसुंड का मोटाराम पुत्र बाबूराम एवं खमेरा बांसवाड़ा का दिलीप पुत्र शंकरलाल राठौड़ घायल हुए है। इनका अभी उपचार चल रहा है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम