जोधपुर में हड़ताली इंटर्न चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री का पुतला फूंका

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File Photo - Chief Minister Ashok Gehlot

Jodhpur News । डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टरों का अपनी मांगों को लेकर मथुरादास माथुर अस्पताल में दिया जा धरना गुरुवार को भी जारी रहा। इसके साथ ही आज मथुरादास माथुर अस्पताल के गेट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा का पुतला भी जलाया गया। मानदेय बढ़ाने व अन्य मांगों को लेकर इंटर्न डॉक्टरों ने सोशल मीडिया पर भी अभियान चला रखा है। वहीं कुछ डॉक्टरों ने जयपुर जाकर वहां की जा रही भूख हड़ताल में भी शिरकत की।

डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष डॉ. विनोद शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रहने के कारण इंटर्न डॉक्टर्स ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के पुतले जलाकर प्रदर्शन किया। मांगें नहीं मानने पर अब इंटर्न डॉक्टर्स ने जयपुर में भूख हड़ताल शुरू की है। उन्होंने बताया कि इंटर्न का मानदेय बढ़ाने के लिए यह कार्य बहिष्कार किया जा रहा है।

कोविड में कार्यरत इंटर्न का स्टाईपेंड बढ़ाने और कोविड ड्यूटी प्रति उपस्थिति के हिसाब से देने की मांग को लेकर हड़ताल की गई है। इंटर्न से कोविड में पिछले छह महीने से ड्यूटी कराई जा रही है, लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रशासन और सरकार कभी भी इंटर्न के मानदेय को बढ़ाने के लिए प्रयास नहीं कर रही है।

देशभर में सबसे कम मानदेय पर राजस्थान में इंटर्न काम कर रहे हैं। उन्हें 233 रुपए प्रतिदिन का स्टाइपेंड दिया जा रहा है जोकि न्यूनतम मजदूरी से भी कम है। मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन को लिखित और मौखिक तौर पर कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं, लेकिन कोई सकारात्मक प्रयास नहीं कर रहा। इससे सभी इंटर्न में रोष है। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम