जोधपुर में 12 से ज्यादा स्थानों पर लगी आग

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
 Jodhpur News। आतिशबाजी पर पूर्णतया रोक के बावजूद शनिवार को दीपावली पर आतिशबाजी होती रही। रविवार सुबह तक चली। इस बीच शहर में एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर आग भी लगी। नगर निगम ने हालांकि ऐहतियात के तौर दमकलों को अलग अलग स्थानों पर खड़ा रखा। रेलवे वर्क शॉप में भीषण आग लगने से काफी कबाड़ जलकर नष्ट हो गया। आग लगने का कारण तो स्पष्ट नहीं हुआ मगर माना जाता है कि पटाखें से गिरी चिंगारी से यह आग लग सकती है। कुछ स्थानों पर विद्युत ट्रांसफार्मर भी सुलगे है तो काफी जगहों पर कचरों के ढेर में आग लगी।
कोरोना के चलते सरकारी आदेशों की पालना में आतिशबाजी पर पूर्णतय प्रतिबंध रखा गया। मगर फिर भी दीपावली के मद्देनजर नगर निगम ने शहर में अलग अलग स्थानों पर दमकलों की तैनाती रखी। शनिवार रात से लेकर रविवार तडक़े तक शहर में दर्जनभर स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हो गई। सबसे बड़ी आग रेलवे वर्कशॉप में लगने से लाखों का कबाड़ आदि जल गया। चौराहों पर तैनात रखी गई आधा दर्जन दमकलों ने आग पर काबू पाया। इसके अलावा शहर के भीतरी व बाहरी इलाकों में विद्युत ट्रांसफार्मर जल गए। पटाखों की वजह से काफी जगहों पर कचरे की ढेर भी सुलगे। दमकलों की दौड़धूप रविवार तडक़े तक बनी रही।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम