Jodhpur news । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ग्रह निर्वाचन क्षेत्र में आगामी 7 सितंबर को गहलोत के गुरु विरोधी और प्रतिद्वंदी पूर्व मुख्य मंत्री कथा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के जन्मदिन पर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर पौधारोपण कोरोनावायरस का सम्मान समारोह और 10000 लोगों की प्रसादी का कार्यक्रम होगा ।
सचिन गुट के समर्थकों और कार्यकर्ताओं द्वारा एक बार फिर अशोक गहलोत को उन्हीं के घर में घेरने की बड़ी तैयारी जोर शोर से चल रही है । सचिन पायलट के जन्मदिन 7 सितंबर को जोधपुर में विशाल कार्यक्रम आयोजित करना इसी बात का संकेत है ।
जोधपुर के कांग्रेसी युवा नेता श्याम खीचड़ ने दैनिक रिपोर्टर डॉट कॉम को बातचीत में बताया कि राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के जन्मदिन पर सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिनमें 151 पेड़ लगाना और सचिन पायलट के 43 वे जन्मदिन पर 43 यूनिट रक्तदान तथा कोरोना काल में विशेष सेवाएं देने वाले कोरोनावायरस करीब सौ से डेढ़ सौ और यश का सम्मान समारोह और 10000 लोगों की प्रसादी का कार्यक्रम होगा उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।
शहर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में कार्यकर्ताओं की टीम दौरे कर रही है और पायलट के जन्मदिन को लेकर पोस्टरों का विमोचन भी किया जा रहा है ।
श्याम खीचड ने बताया कि शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 500 होर्डिंग पोस्टर व बैनर लगाए जाएंगे जिन का कार्य शुरू हो चुका है।खीचड ने बताया कि जन्मोत्सव आयोजन समिति द्वारा आयोजित इस ग्रहण कार्यक्रम में भारतीय राजनीति में युवाओं की भूमिका पर भी एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
जिसमें विभिन्न वक्ता मार्गदर्शन देंगे इस कार्यक्रम में विधायक हेमाराम चौधरी विधायक मुकेश भाकर सहित कई नेता शामिल होंगे