जोधपुर हवाई अड्डा सलाहकार समिति में छह कार्यकर्ताओं का मनोनयन

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

जोधपुर। जोधपुर हवाई अड्डा (Jodhpur Airport) सलाहकार समिति (Advisory Committee) में भारतीय जनता पार्टी जोधपुर शहर के छह कार्यकर्ताओं का मनोनयन किया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी(BJP District President Devendra Joshi) ने समिति में जोधपुर शहर के कार्यकर्ताओं के मनोनयन पर भारत सरकार एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत(Government of India and Union Water Power Minister Gajendrasingh Shekhawat) का आभार व्यक्त किया है। मनोयन पर इन सदस्यों का भाजपा कार्यालय में स्वागत किया गया।

जोधपुर हवाई अड्डा सलाहकार समिति में पूर्व जिला प्रमुख अमिता चौधरी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा नेता अतुल भंसाली, पूर्व जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार सोनी, उद्यमी व समाजसेवी राजीव मंूदड़ा समाजेसवी यशपाल सिंह तथा भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व सदस्य मनीष पुरोहित को मनोनीत किया गया है।

इनके मनोनयन पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, जोधपुर दक्षिण की महापौर वनिता सेठ, जिला महामंत्री देवेन्द्र सालेचा, जिला महामंत्री महेन्द्र मेघवाल व डॉ.करणीसिंह खीची, संभाग मीडिया प्रमुख अचलसिंह मेड़तिया, पार्षद भीमराज राखेचा, पार्षद अनिल प्रजापत व आईटी विभाग के संदीप हर्ष ने बधाई दी।

मनोनीत सदस्य शिव कुमार सोनी व मनीष पुरोहित ने भाजपा अध्यक्ष का माला पहनाकर आभार व्यक्त किया। महापौर वनिता सेठ, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी व जिला महामंत्रियों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया गया।

दो वर्ष का होगा कार्यकाल, सुझाव दें सकेंगे सदस्य

भारत सरकार (Indian government) के दिशा-निर्देशानुसार प्रत्येक हवाई अड्डे पर प्रगति व विकास के संबंध में चर्चा कर योजनाएं बनाने एवं इस संबंध में विभिन्न सुझाव देने के लिए हवाई अड्डा सलाहकार समिति का गठन किया जाता है। जोधपुर में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत की अनुसंशा पर जोधपुर भाजपा के इन कार्यकर्ताओं का दो वर्ष के लिए नामित किया गया है। सिविल एन्कलेव जोधपुर के विकासएवं यात्री सुविधाओं की दृष्टि से इसे और अधिक ग्राहकोन्मुखी एवं यात्री सुविधा सेवा के क्षेत्र में सिविल एन्क्लेव की छवि सुधार के लिए समिति के सदस्य सुझाव प्रस्तुत करेंगे।

News Topic:Jodhpur Airport,Advisory Committee,BJP District President Devendra Joshi,Government of India and Union Water Power Minister Gajendrasingh Shekhawat,Indian government

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम