जोधपुर एयरपोर्ट पर फिर पकड़ा कोरोना पॉजिटिव, मची खलबली

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

jodhpur news । राजस्थान के जोधपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार को फिर एक युवक को फ्लाइट से बैंगलूरू जाने से पकड़ा गया। युवक कोरोना पॉजिटिव है और होमआइसोलेट था। मगर वह चैन्नई बैंगलूरू फ्लाइट से जाने के लिए इंडिगो में सवार होने वाला था। बाद में एंबुलेंस को बुलाकर उसे फिर से होमआइसोलेट कराया गया। सूचना पर रातानाडा पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। इस संबंध में उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। 

रातानाडा थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि इंडिगो की फ्लाइट में आज दोपहर में एक युवक के बैंगलूरू जाने की जानकारी मिली। मगर उसे एयरपोर्ट पर ही पकड़ लिया गया। वह कोरोना पॉजिटिव था और होम आइसोलेट पर भी था। एयरपोर्ट पर उसके संदिग्ध मिलने पर पुलिस को सूचना दिए जाने के साथ ही जिला प्रशासन की तरफ से एंबुलेंस को भेजा गया। एक बारगी वहां फिर से खलबली मच गई। 

थानाधिकारी शर्मा ने बताया कि युवक बंबोर दर्जियान झंवर का रहने वाला है। उसके खिलाफ केस बनाया जा रहा है। सनद रहे कि बुधवार को भी सरदारपुरा नवीं बी रोड की एक महिला को दुबई जाने वाली फ्लाइट से पहले पकड़ा गया था। वह भी कोरोना पेसेंट थी और होम आईसोलेट पर थी। इस पर सरदारपुरा पुलिस के सहयोग से महिला को फिर होमआईसोलेट करवाया गया और महामारी अध्यादेश में केस भी दर्ज किया गया। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम