जोधपुर और इसके आस पास अलग अलग सडक़ हादसों में पांच की मौत, महिला व डेयरी कर्मचारी घायल

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jodhpur News।जोधपुर और इसके आस पास सोमवार को हुई सडक़ दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मंगलवार सुबह मौत हो गई। जबकि एक महिला और डेयरी का कर्मचारी घायल हो गया। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शवों को उनके परिजन को सौंपा।

बनाड़ पुलिस ने बताया कि बायासा मंदिर के पास खोखरिया निवासी अंबाराम पुत्र बाबूराम भाट ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि इसका भाई 51 साल का हजारीराम और भाभी शांतिदेवी अपनी बाइक से खोखरिया रेल फाटक से गुजर रहे थे। तब एक सवारी टैक्सी चालक ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हजारी राम की मंगलवार की सुबह उपचार के बीच मौत हो गई। जबकि उसकी भाभी शांतिदेवी का अस्पताल में उपचार जारी है। बनाड़ पुलिस ने अज्ञात पैसेंजर टैक्सी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
दूसरी तरफ नागौर जिले के पादूकला स्थित जोधवासकलां गांव निवासी जसवंतसिंह पुत्र सज्जन सिंह ने बनाड़ पुलिस को बताया कि उसका भाई रणजीत सिंह अपनी स्कूटी लेकर देवलिया मैन जयपुर हाईवे से गुजर रहा था। तब एक कार चालक ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में रणजीतसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी भी उपचार के बीच मौत हो गई। बनाड़ पुलिस ने केस दर्ज किया।
वहीं बोरानाडा पुलिस ने बताया कि मोगड़ा कुड़ी भगतासनी निवासी 22 साल का प्रकाश पुत्र बुधाराम पटेल और दिनेश अमूल डेयरी प्लांट में करते है। वे 16 नवंबर की रात को डेयरी की गाड़ी लेकर बालोतरा से खाली कर जोधपुर लौट रहे थे। तब कटारडा के पास में सामने से आ रहे एक ट्रेलर ने चपेट में ले लिया। घटना रात दो बजे हुई।
इस पर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें उपचार के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर प्रकाश की मौत हो गई। वहीं दिनेश का उपचार जारी है। घटना के संबंध में मृतक के चाचा हनुमानराम पुत्र मुल्तानराम पटेल की तरफ से ट्रेलर चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। इधर चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि रामदेव नगर डालीबाई मंदिर के पास रहने वाले रमेशकुमार पुत्र नरसिंह राम ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भाई 19 वर्षीय युवराज अपनी बाइक से नहर चौराहा होते हुए टीवीएस शो रूम के सामने से गुजर रहा था। तब बाइक नियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मथुरादास माथुर अस्पताल में सोमवार को उसकी मौत हो गई। जबकि मतोड़ा पुलिस ने बताया कि पंडित जी ढाणी ओसियां निवासी चीमाराम पुत्र रूपाराम जाट रिपोर्ट दी कि उसका चचेरा भाई गणेशराम पुत्र जगमालराम बाइक फिसलने से घायल हो गया। इस पर उसे ओसियां अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी सोमवार रात को उपचार के समय मौत हो गई। मतोड़ पुलिस ने इस बारे में मर्ग की कार्रवाई की।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम