हिरण शिकार का एक साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jodhpur News। एक वर्ष पूर्व ग्राम बिरावास की सरहद में गणपतराम खोजा के खेत में वनबागरियों द्वारा तीन कृष्ण मृग की शिकार की सूचना मिली थी। क्षेत्रीय वन अधिकारी मौके पर पहुचे जांच करने देखा कि तीन कृष्ण मृग के,खुर व खाल, मोटरसाइकिल सहित मांस सहित कुट इत्यादी बरामद किए गए। वही तीन लोगों को गिरफ्तार किया था लेकिन एक आरोपी फरार हो गया। करीब एक वर्ष से फरार चल रहे आरोपी पारस उर्फ रामसुख को क्षेत्रीयवन अधिकारियों ने गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया जहा न्यायाधीश दो दिन के लिए रिमांड पर सौपा।

क्षेत्रीय वन अधिकारी शंकरलाल सोनी ने बताया कि 18 नवम्बर 2019 को बिरावास सरहद मे गणपतराम खोजा के खेत में तीन कृष्ण हिरण के शिकार की सूचना मिली अधिकारी मौके पर पहुचे तो देखा कि तीन $कृष्ण हिरण की खाल मांस व शिकार के हथियार पडे थे और मौके पर एक मोटरसाईकल पडी तो तथा वहा पर केली देवी पत्नी गुलाब उर्फ प्रकाश, मिर्गी उर्फ शांति पत्नि सवाई तथा गीता उर्फ पपुडी पत्नि पारस, को गिर$फतार किया गया उन आरोपियो से तीन टोपीदार बंदुक व मृग कृष्ण शिकार मे लिए गये हथियार बरामद किए गये वही एक आरोपी पारस उर्फ रामसुख पुत्र सावरराम वनबागरिया निवासी लालाप नागोर मौके से फरार हो गया उसे गुरूवार को गिर$फतार किया जहा न्यायालय मे पेश करने पर न्यायाधीश ने दो दिन के रिमांड पर सौपा। सोनी ने बताया कि इस घटना मे दो आरोपी अभी भी फरार है जिनका जल्दी ही गिरफ्तार किया जायेगा।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम