गुप्तांग में मोबाइल मिलने का मामला: आरोपी को भेजा जेल, जेल प्रहरी पुलिस अभिरक्षा में

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jodhpur News । बंदी के गुप्तांग में मिले मोबाइल के केस में बुधवार को दो जेल प्रहरियों को गिरफ्तार किया गया था। इन्हें गुरुवार को कोर्ट में पेश कर एक दिन की पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। वहीं बंदी देवाराम को पुलिस ने जेल भिजवा दिया है। 

रातानाडा थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि बंदी देवाराम को बुधवार को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ की तो सामने आया कि जेल में उसे चार मोबाइल देने वाले जेल प्रहरी विश्रोईयान की ढाणिया रोहट निवासी कैलाश विश्रोई व भीनमाल के पुनासा निवासी अशोक विश्रोई थे। तकनीकी सहायता से भी पता लगाया गया। तब पता चलने पर जेल प्रहरी अशोक कुमार व कैलाश को गिरफ्तार कर लिया गया।

मामले के अनुसार जुना पतरासर बाड़मेर निवासी देवाराम पुत्र भीखाराम भील की 19 अगस्त को जेल में अचानक पेट में दर्द की शिकायत हुई थी। जिस पर उसे जेल के चिकित्सकों ने देखा। पता चला कि उसके गुप्तांग में मोबाइलनुमा कोई वस्तु है। जिस पर जेल अधीक्षक कैलाश त्रिवेदी ने उसने तुरंत एमडीएम अस्पताल में भिजवाया। जहां ऑपरेशन के बाद बंदी देवाराम के पेट से चार मोबाइल निकाले गए थे। थानाधिकारी शर्मा ने बताया कि देवाराम को जेल भिजवाया गया है। जबकि जेल प्रहरी कैलाश व अशोक विश्रोई को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। इन दोनों पर जेल प्रशासन की गाज गिर सकती है। शाम तक निलंबन भी हो सकता है। 

हिन्दुस्थान समाचार

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम