घरवाले सोते रहे, चोर 20 लाख का सोना और 4.50 लाख की नगदी ले गए

Police team to Delhi for recovered loots of jewelers Sunil Goyal robbed

Jodhpur news । निकटवर्ती लूणी तहसील के खारापुरोहितान आथुणा गांव में शनिवार- रविवार की मध्य रात एक मकान में सेंध लग गई। घरवालों की मौजूदगी में अज्ञात चोर 40 तोला सोना, तीन किलो चांदी और साढ़े चार लाख रूपयों की नगदी पर हाथ साफ कर गए। सुबह घर में जाग होने पर चोरी का पता लगा। सामान बिखरा पड़ा था। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। तब तक घरवालों ने काफी सामान भी समेट कर रख दिया। जिससे पुलिस को साक्ष्य जुटाने में भी दिक्कत आई। हालांकि बिखरे सामान का वीडियो पुलिस को सुपुर्द किया गया है। 

प्रशिक्षु आरपीएस मंगलेश चूंडावत ने बताया कि खाराबेरा पुरोहितान आथुणा गांव में बख्तावसिंह राजपुरोहित पुत्र पुखसिंह पेशे से खेतीबाड़ी करते है। वक्त घटना घर वे और उनका एक पुत्र नहीं थे। बाकी सदस्य घर पर ही थे। सिंगल बिल्डिंग में मकान में शनिवार- रविवार की रात में अज्ञात चोरों ने प्रवेश किया। घर की अलमारी और बक्सों से सामान निकाल कर नगदी व जेवरात ले गए। दर्ज रिपोर्ट में पीड़ित ने घर से 40 तोला स्वर्णाभूषण , तीन किलो चांदी के जेवर और आइटम के साथ ही करीबन 4.50 लाख की नगदी ले गए। 


प्रशिक्षु आरपीएस चूंडावत ने बताया कि घर में चोरों ने संभवत: छत के रास्ते प्रवेश किया है। मुख्य द्वार सही सलामत होना घरवालों ने बताया है। पुलिस को सूचना मिलने पर मौका मुआयना किया गया। परिवार की तरफ से बिखरे सामान का वीडियो भी बनाया गया है। इस बारे में चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। घटना में किसी जानकार का हाथ हो सकता है फिलहाल पुलिस ने इस बारे में ज्यादा बताने से इंकार कर दिया।